25 May 2024
Credit: Zeeshan Khan, Reyhna Pandit
रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी' का हिस्सा रहे एक्टर जीशान खान ने साल 2021 में 'कुमकुम भाग्य' एक्ट्रेस रेहाना पंडित संग रिलेशनशिप कन्फर्म करते हुए कहा था कि दोनों साथ हैं.
दोनों ने ऑनस्क्रीन मां-बेटे का रोल अदा किया है. सेट पर ही नजदीकियां बढ़ीं और प्यार हुआ. फिर रिलेशनशिप के दो साल बाद खबर आई कि दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं.
एक साल बाद फिर से रेहाना और जीशान ने अपना रिलेशनशिप दोबारा बनाया है. सोशल मीडिया पर दोनों का एक किसिंग वीडियो वायरल हो रहा है.
रेहाना, जिम में वर्कआउट करने के बाद जीशान को किस करती नजर आ रही हैं. ऐसे में फैन्स को यकीन हो गया है कि दोनों फिर से एक साथ आ गए हैं.
बता दें कि जब जीशान और रेहाना ने अपना रिलेशनशिप कन्फर्म किया था तो दोनों की लिपलॉक फोटोज काफी सुर्खियों में रही थीं.
दोनों को फिर से साथ देख फैन्स की खुशी का ठिकाना नहीं है. वो झूम रहे हैं. साथ ही दोनों की जोड़ी बनी है, ये दुआ कर रहे हैं.
रेहाना के लिए जीशान ने एक बारी पोस्ट में लिखा था कि तुम्हें बेस्टफ्रेंड से हमसफर बनाने तक का सफर यादगार रहा है. जो मैंने मांगा था, तुम वो हो. मेरी जिंदगी का तुम सबकुछ हो.