किसको उठाकर ले आए? सबके सामने किया जलील, फूट-फूटकर रोई 'कुमकुम भाग्य' एक्ट्रेस

7 June 2024

Credit: Srishti Jain

'दुर्गा' और 'कुमकुम भाग्य' सीरियल से घर-घर पॉपुलर हुईं सृष्टि जैन ने हाल ही में एक इंटरव्यू अपना स्ट्रगल के दिनों को याद किया.

इमोशनल हुई एक्ट्रेस

सृष्टि ने बताया कि जब उन्होंने एक्टिंग में शुरुआत की थी तो वो उम्र में बहुत छोटी थीं. सीरियल का नाम था 'सुहानी'. कई चीजों के बारे में उन्हें नहीं पता था. 

सृष्टि कहती हैं कि मुझे लाइटिंग, कैमरा के बारे में नहीं पता था. DOP ने जब मुझे देखा तो कहा कि ये तुम किसको उठाकर ले आए.

"मुझे बहुत बुरा लगा था. उनकी उस बात ने मुझे इतना हर्ट किया कि मैं बहुत रोई थी. कितने घंटों तक बस रोती रही थी. मैं अकेली थी. पर फिर खुद को संभालकर मैं बाहर गई और शूट किया."

"मैं थिएटर की बंदी रही हूं. मुझे एक्टिंग आती है, लेकिन टीवी पर एक्टिंग करना और थिएटर करना, दोनों ही बहुत अलग चीजें होती हैं."

"थिएटर में इतना हम लोग कैमरे के सामने परफॉर्म नहीं करते हैं. वहां अपने लोग होते हैं, लेकिन कैमरे के सामने परफॉर्म करने की बात अलग होती है."

"उस दिन से मैंने ठान लिया था कि मैं एक्टिंग फील्ड में अपना करियर बनाऊंगी और DOP को दिखाऊंगी कि मुझमें भी कोई बात है. तबसे सबकुछ अच्छा चल रहा है."