धक्का देकर लालबागचा राजा पंडाल से निकाला, चिल्लाई एक्ट्रेस, नहीं मिली मदद

13 Sept 2024

Credit: Instagram

‘कुमकुम भाग्या’ और ‘पंड्या स्टोर’ एक्ट्रेस सिमरन बुधरूप का एक शॉकिंग वीडियो इंटरनेट पर चर्चा का मुद्दा बना हुआ है.

पंडाल में एक्ट्रेस संग हुई बदसलूकी

हाल ही में वो मां के साथ लालबागचा राजा के दर्शन के लिए गई थीं, लेकिन सिमरन का लालबागचा राजा के दर्शन का एक्सपीरियंस काफी खराब रहा.

लालबागचा राजा पंडाल के स्टाफ और बाउंसर ने एक्ट्रेस संग काफी बुरा बर्ताव किया.

वीडियो में देखा जा सकता है कि गणपति दर्शन के लिए गई एक्ट्रेस संग पंडाल में पहरा दे रहे बाउंसर काफी बदतमीजी से पेश आ रहे हैं.

ये सारा बवाल उस वक्त शुरू हुआ जब सिमरन गणपति दर्शन कर रही थीं और वहीं उनकी मां बेटी की फोटो क्लिक करने लगीं.

ये देखकर एक स्टाफ सदस्य ने अचानक उनकी मां का फोन छीन लिया. जब सिमरन की मां ने अपना फोन वापस मांगा, तो उन्हें एक तरफ धकेल दिया गया.

वीडियो में एक्ट्रेस को चिल्लाते हुए सुना जा सकता है कि मत करो! क्या कर रहे हो आप? मैं गणपति दर्शन के लिए आई थी, लेकिन नहीं पता था कि मेरे साथ ऐसा होगा.

लालबागचा राजा पंडाल में सिमरन बुधरूप के साथ ऐसी हरकत इसलिए हुई, क्योंकि वो टीवी की बड़ी एक्ट्रेस नहीं हैं. एक्ट्रेस के साथ जो हुआ, वो हुआ, लेकिन आम लोगों के साथ वहां इससे भी गंदा व्यवहार होता है. 

सोशल मीडिया पर लालबागचा राजा का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें दर्शन करने पहुंचीं आम पब्लिक को खींचकर बाहर निकाला जा रहा है. 

वायरल वीडियो इस बात का सबूत है कि लालबागचा राजा के पंडाल में आम लोगों को किस तरह ट्रीट किया जाता है. वहीं जब सेलिब्रिटी दर्शन को पहुंचते हैं, तो हकीकत कुछ और दिखती है.