25 May 2024
Credit: Social Media
मशहूर टीवी एक्ट्रेस जूही परमार आज भी फैंस की चहेती हैं. एक्ट्रेस को पॉपुलर शो 'कुमकुम' से घर-घर में पहचान मिली थी.
एक्ट्रेस ने अपने करियर में कई हिट सीरियल्स में काम किया. आखिरी बार उन्हें साल 2023 में सीरीज 'यह मेरी फैमिली' में देखा गया था.
अब अपने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में जूही परमार ने कास्टिंग काउच को लेकर शॉकिंग खुलासा किया है. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें बिकिनी में शूट करने को कहा गया था.
इसके अलावा उन्हें इंडस्ट्री में अच्छा फ्यूचर बनाने के लिए कॉम्प्रोमाइज करने को भी कहा गया था.
Hautterfly संग इंटरव्यू में कास्टिंग काउच एक्सपीरियंस को याद करते हुए जूही ने बताया कि जब वो साढ़े 17 साल की थीं, तब उन्हें चैनल हेड ने म्यूजिक एल्बम शूट करने का ऑफर दिया था.
एक्ट्रेस ने बताया कि चैनल हेड ने उनसे कैमरे पर ही बिकिनी पहनने को कहा. ये बात सुनकर एक्ट्रेस ने गुस्से से ऑफर ठुकरा दिया था.
जूही ने बताया कि चैनल हेड ने फिर उनसे कहा था- इंडस्ट्री में कॉम्प्रोमाइज करना होता है. अगर तुमने नहीं किया तो तुमको क्या लगता है कि तुम टिक सकोगी यहां पर?
इसपर जूही ने चैनल हेड से कहा कि वो कॉम्प्रोमाइज करने के बजाए खुशी-खुशी घर लौटना पसंद करेंगी.
एक्ट्रेस ने बताया कि इस इंसीडेंट के 2 साल बाद वो जब ड्राइव कर रही थीं, तब उसी चैनल हेड को उसके ऑफिस के बाहर एक बार देखा था.
तब उन्होंने गाड़ी रोककर चैनल हेड से कहा था- सर मैंने कॉम्प्रोमाइज भी नहीं किया और बहुत अच्छे से इंडस्ट्री में सर्वाइव भी कर रही हूं. गाड़ी भी अपने पैसों की है.
जूही की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने साल 2009 में एक्टर सचिन श्रॉफ से शादी की थी. लेकिन कुछ साल बाद जुलाई 2018 में जूही का पति संग तलाक हो गया था.
जूही की एक बेटी भी है समायरा, जिसकी वो अब अकेले ही परवरिश करती हैं.