13 Sep 2024
Credit: Kumud Mishra
एक्टर कुमुद मिश्रा हाल ही में वेब सीरीज 'IC 814- द कंधार अटैक' में नजर आए. एक्टर का कहना है कि उन्हें उनकी टाइमिंग ज्यादा अच्छी लगती है, एक्टिंग नहीं.
कुमुद ने कहा- सच कहूं तो मैं बड़े पर्दे पर कुछ अलग नहीं कर रहा हूं. बस इतना जरूर है कि लोग मुझे बार-बार फिल्मों, वेब सीरीज में देख पा रहे हैं तो वो मेरा पुराना काम भूल जा रहे हैं.
इंडियन एक्स्प्रेस संग बातचीत में कुमुद मिश्रा ने कहा- करियर को लेकर मैं थोड़ा ढीला हूं. पर एक्टिंग एक ऐसी चीज है जो मुझे एक्टिव रखती है. एक्साइट करती है.
"वरना तो मैं महीनों के लिए सो जाता. खाता. और कई बार तो मुझे ये भी लगता है कि मैं सांस क्यों ले रहा हूं, क्योंकि काम बहुत रहता है."
"लेकिन मैं जिस काम में हूं वो मुझे एक्साइट करता है. ये बहाना है मेरे लिए जीने का. मैं इसे कुछ ज्यादा सीरियस नहीं लेता. बस खुलकर इसे जी रहा हूं."
"मुझे इंडस्ट्री में टाइपकास्ट होने का भी डर नहीं. और ये चीज मेरे हाथ में भी नहीं. मैं लगभग एक जैसे रोल करता ही नजर आता हूं, लेकिन कोशिश करता हूं कि हर रोल को अलग ढंग से प्रस्तुत करूं."
"देखो, मुझे अपना घर चलाना है. मेरा काम है किसी किरदार को दिलचस्प बनाना. अगर मुझे 3 तरह के पुलिस वालों का किरदार निभाने का मौका मिला तो मैं करूंगा. फिर चाहे इंडस्ट्री मुझे टाइपकास्ट ही क्यों न करे."