सैफ से पहले बहन सोहा के घर हुई थी चोरी, जीजा ने सुनाया किस्सा, बताया कैसे बचे

22 फरवरी 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम/योगेन शाह

एक्टर सैफ अली खान पर 16 जनवरी की रात जानलेवा हमला हुआ था. एक्टर के बांद्रा स्थित घर में एक चोर घुस आया था, जिसने एक्टर पर चाकू से कई वार किए.

सैफ पर हुआ था हमला

सैफ पर अटैक के बाद उनका परिवार काफी हैरान-परेशान था. अब एक्टर के जीजा कुणाल खेमू ने इस बारे में बात की.  कुणाल ने बताया कि उनका इस हादसे पर क्या रिएक्शन था.

सैफ की छोटी बहन सोहा अली खान के पति और एक्टर कुणाल खेमू ने बताया कि उनके लिए उस वक्त सबसे जरूरी चीज सैफ की सेफ्टी और हेल्थ थी. पत्नी को भी कुणाल ने ही ये खबर दी थी.

कुणाल ने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो पहली चीज जो दिमाग में आई वो थी कि क्या वो ठीक है. एक बार हमें पता चल गया कि वो ठीक हैं और खतरे से बाहर हैं, फिर किसी शोर का असर नहीं हुआ. क्योंकि वो हमारे लिए जरूरी था.'

'मैं 6 बजे कॉल से उठा था. जब कोई जानकारी नहीं थी. डर कैसे काम करता है ये अजीब है. हम अपनी बेटी को स्कूल के लिए तैयार कर रहे थे और हमारे पास बस यही जानकारी थी और कुछ नहीं.' 

'तो मैं सोचने लगा कि हम अपनी बेटी को स्कूल भेजें या नहीं? ये सारी चीजें मेरे दिमाग में चल रही थीं. बाद में हमने बेटी को स्कूल भेजा और फिर मैंने कहा कि हमें उनके पास जाना चाहिए.'

'फिर धीरे-धीरे हमें पता चला कि आखिर क्या-क्या हुआ है.' कुणाल खेमू ने ये भी कहा कि सैफ अली खान ने अपने साथ हुए वाकये को सही तरह से बताया है. उनके पास इसमें कुछ जोड़ने को नहीं है.

कुणाल ने ये भी बताया कि 12 साल पहले सोहा अली खान के घर भी एक चोर घुस आया था, जिससे उन्होंने लड़ाई की और पुलिस को पकड़ाया था.

उन्होंने कहा, 'दुर्भाग्य से 12 साल पहले सोहा के घर में कोई घुस आया था. तब मैं वहां था. वो एक चोरी थी. मुझे उठकर शख्स से लड़कर, उसे पकड़कर पुलिस स्टेशन ले जाना पड़ा था.'

कुणाल खेमू और सोहा अली खान ने जनवरी 2015 में शादी की थी. इससे पहले दोनों काफी वक्त तक रिश्ते में थे. कुणाल की सैफ अली खान और करीना कपूर से भी अच्छी बॉन्डिंग है.