1 महीने के बाद 'कुंडली भाग्य' एक्ट्रेस ने दिखाई बेटी की पहली झलक, बताया नाम, बोली- हमारा परिवार...

19 Feb 2025

Credit: Instagram

'कुंडली भाग्य' फेम एक्ट्रेस रूही चतुर्वेदी इस समय अपनी मदरहुड जर्नी एन्जॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस ने 9 जनवरी 2025 को बेटी को जन्म दिया था. 

एक्ट्रेस ने दिखाई बेटी की झलक

मां बनकर रूही की खुशी का ठिकाना नहीं है. बेटी के जन्म के करीब 1 महीने बाद एक्ट्रेस ने अपनी नन्ही लाडली की पहली झलक फैंस को दिखाई है.

रूही ने अपने इंस्टा हैंडल पर एक क्यूट फोटो शेयर की है. फोटो में उनकी नन्ही लाडली का हाथ दिखाई दे रहा है. रूही और उनके पति अपनी लिटिल प्रिंसेस का नन्हा हाथ थामे दिखाई दे रहे हैं.

रूही ने बेटी की पहली झलक तो दिखा दी है, लेकिन उन्होंने अभी अपनी प्रिंसेस का चेहरा रिवील नहीं किया है. 

एक्ट्रेस ने इसी के साथ बेटी का नाम भी रिवील कर दिया है. रूही की बेटी का नाम है- दुआ रूही सैनीयोल. एक्ट्रेस ने इसके साथ आगे लिखा- ये यकीन करना मुश्किल है कि हमारी फैमिली कंप्लीट हो गई है. 

रूही की इस खूबसूरत पोस्ट पर फैंस भी उनपर प्यार लुटा रहे हैं और उनकी बेटी को खूब प्यार दे रहे हैं. रूही की बेटी का नाम भी फैंस को पसंद आ रहा है. 

बता दें कि रूही चतुर्वेदी ने साल 2019 में शिवेंद्र से शादी रचाई थी. शादी के 6 साल बाद कपल पेरेंट बना है.