18 Apr 2024
Credit: Instagram
लगता है आज का दिन टेलीविजन इंडस्ट्री के लिये काफी खुशियों भरा होने वाला है. पहले स्मृति खन्ना ने दूसरी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की.
वहीं अब 'कुंडली भाग्य' में पालकी का किरदार निभाने वाली सना सैयद को लेकर गुड न्यूज सामने आई है.
sbsabpnews के मुताबिक, शादी के तीन साल बाद एक्ट्रेस मां बनने वाली हैं. वो और उनके पति इमाद शामसी अपना पहला बेबी एक्सपेक्ट कर रहे हैं.
बता दें कि सना और इमाद की दोस्ती कॉलेज में हुई थी. दोनों ने कई सालों तक एक-दूसरे को डेट किया.
इसके बाद 2021 में सना और इमाद निकाह करके सेटल हो गये. एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा था कि शादी के बाद उनकी जिंदगी में बहुत सारे अच्छे बदलाव आए हैं.
एक्ट्रेस की शादी टेलीविजन की चर्चित शादियों में से एक थी. सना सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अकसर ही हसबैंड के साथ फोटोज पोस्ट करती रहती हैं.
बता दें सना ने स्पाई बहू, ये है आशिकी, दिव्य दृष्टि और परिणीति जैसे तमाम शोज में भी काम किया है.