24 Aug 2024
Credit: Instagram
'कुंडली भाग्य' फेम श्रद्धा आर्या टेलीविजन की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. इन दिनों उनकी प्रेग्नेंसी की चर्चा चल रही है.
श्रद्धा अपनी प्रेग्नेंसी पर चुप्पी बनाए हुए हैं, लेकिन एक्ट्रेस की को-एक्टर सुप्रिया शुक्ला ने उनकी प्रेग्नेंसी कंफर्म कर दी है.
टेली मसाला को दिए इंटरव्यू में सुप्रिया ने कहा कि 'हां प्रीता (श्रद्धा कपूर) के घर खुशखबरी आने वाली है. हाल ही में मैं उससे उसके बर्थडे पर मिली.'
'हमने बहुत सारी बातें कीं. वो बातें बहुत पर्सनल थीं. मैं उसके लिए बहुत खुश हूं. मैंने अपने सामने उसकी एक जर्नी देखी है. उसकी शादी पर भी दिल्ली गए थे.'
'उसकी शादी बहुत अच्छे परिवार में हुई है. उसका हसबैंड बहुत अच्छा है. वो बहुत अच्छी लड़की है. मैं चांहूगी कि उसे हर खुशी मिले. वो सेट पर हंसते-हंसते भारी भरकम सीन कर लेती थी.'
'मैंने श्रद्धा से यही कहा कि अपना ध्यान रखो. काम का लोड थोड़ा कम लो. खुश रहो ताकि बेबी भी हेल्दी हो.'
बता दें कि 'कुंडली भाग्य' सीरियल में सुप्रिया ने श्रद्धा आर्या की मां का रोल निभाया था. वो 2017 से 2022 तक शो का हिस्सा रहीं, लेकिन श्रद्धा के साथ आज भी उनका बॉन्ड बहुत अच्छा है.