घूमने गया 'कुंडली भाग्य' का लीड एक्टर, वापस लौटा तो पता चला मेकर्स ने कर दी छुट्टी, मिला नोटिस

3 JUNE 2024

Credit: Instagram

पोपुलर शो कुंडली भाग्य को एक के बाद एक झटका लग रहा है. लीड एक्ट्रेस सना सैयद के बाद अब खबर है कि बसीर अली (सौर्य लूथरा) भी क्विट कर चुके हैं.  

नोटिस पीरियड पर एक्टर

रिपोर्ट्स बताते हैं कि बसीर नोटिस पीरियड पर हैं. सना के साथ ही इस शो को छोड़ना चाहते थे. पिंकविला से बातचीत में बशीर ने इसकी सच्चाई बताई.

बशीर बोले- ये सच नहीं है. मैं वेकेशन पर गया हुआ था और शो को वापस शुरू किया है. मैं काफी समय से वेकेशन पर नहीं गया था, जिसकी वजह से मैंने छुट्टियां ली. 

मैं फिलहाल नोटिस पीरियड पर हूं और शो से बाहर निकलने पर मुझे कन्फर्मेशन नहीं मिली है. मैं अभी फिलहाल खुद अपडेट के इंतजार में हूं. 

जब उनसे, उनके इस कैरेक्टर को छोड़ने के बारे में पुछा गया तो उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि ये हमारी मिसकम्युनिकेशन की वजह से हुआ है.

मैं शो से कुछ और एक्सपेक्ट कर रहा था. मैंने टीम से इस बारे में डिस्कस भी किया, लेकिन चीजें वैसे काम नहीं कर रही हैं. इसलिए मैंने आगे बढ़ने का डिसीजन लिया है.

आगे उन्होंने कहा कि ये मेरा एक एक्टर के रूप में डेब्यू था. मैं इसके लिए बहुत ग्रेटफुल हूं. शौर्य लूथरा का किरदार मेरे लिए बहुत मजेदार रहा है.

बशीर ने उनके रियलिटी शो में पार्टिसिपेट के बारे में बात करते हुए कहा, रियलिटी शो मुझे काफी पसंद है, और मैं बिग बॉस में पार्टिसिपेट करना जरूर पसंद करूंगा. जाहिर तौर पर इस साल नहीं, लेकिन जल्द ही.