20 Sept 2024
Credit: Instagram
'कुंडली भाग्य' एक्ट्रेस सना सैयद निकाह के तीन साल बाद मां बनने वाली हैं. उनकी प्रेग्नेंसी को 8 महीने हो चुके हैं और अक्टूबर में ड्यू डेट है.
हाल ही में उन्होंने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए फोटोशूट करवाया, जिसमें उनके हसबैंड इमाद शम्सी भी नजर आए. सना ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में प्रेग्नेंसी जर्नी शेयर की है.
सना ने कहा कि 'शुरू में मुझे पता नहीं था कि क्या करना है. मैं हाथ में अपनी प्रेग्नेंसी किट पकड़कर बैठी थी. मेरे हसबैंड की आदत है जैसे ही वो घर आते हैं, मेरा हाथ पकड़कर बैठते हैं.'
'उस दिन जैसे ही वो घर आए उन्होंने मेरा हाथ पकड़ा और देखा कि मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव है. इसके बाद मैं खूब रोने लगी. मेरे साथ वो भी रोने लगे.'
हम साथ रोते-रोते खुशी से हंसने भी लगे. मेरी मां और सास भी इमोशनल हो गई थीं. मैं बस एक हैप्पी और हेल्दी बेबी चाहती हूं. इमाद को लगता है कि हमें लड़की होगी, लेकिन मेरी मां को लगता है कि लड़का होगा.'
सना कहती हैं कि उन्हें आराम करने के लिए शो से ब्रेक लेना पड़ा. वो बताती हैं कि 'मेरी प्रेग्नेंसी नॉर्मल है, लेकिन शुरुआत में मेरा प्लेसेंटा नीचे की ओर था.'
'ऐसे में डॉक्टर ने मुझे भारी सामान, डांस और सीढ़ियां चढ़ने से मना कर दिया था. मुझे सावधानी बरतनी थी. इसलिए प्रेग्नेंसी के चार महीने होते ही मैंने काम से ब्रेक ले लिया.'
'मैंने फैसला किया कि इस समय काम से ब्रेक लेकर आराम करना बेहतर है. डिलीवरी के बाद भी मैं थोड़े वक्त के लिए ब्रेक पर रहूंगी. अगर कुछ अच्छा होता है. इसके बाद अच्छा ऑफर आता है, तो देखा जाएगा.'