26 May 2024
Credit: Instagram
TV शो ‘कुंडली भाग्य’ में डॉक्टर पल्की खुराना का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सना सैय्यद अपनी पहली प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रेग्नेंसी की वजह से सना ने उनके सुपरहिट शो ‘कुंडली भाग्य’ को अलविदा कह दिया है.
सना को डॉ. पल्की के रोल में काफी पसंद किया जा रहा था. शो में उनकी और पारस कलनावत की जोड़ी को भी दर्शकों का खूब प्यार मिला.
सना की विदाई पर पारस कलनावत ने एक प्यार सा नोट लिखा है, जिससे कहीं ना कहीं एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी का हिंट मिला है.
पारस लिखते हैं कि 'ये एक हैप्पी फेयरवेल है. इसलिये जब आप दूर जा रही हैं, तो आंखू में आंसू नहीं, बल्कि चेहरे पर खुशी है.'
'खुशी हो रही है कि आप जिंदगी का नया चैप्टर शुरू करने जा रही हैं. बस यही हुआ है कि आप जहां भी रहें यूं ही खुशियां फैलाती रहें.'
पारस की इस पोस्ट ये अंदाजा लग रहा है कि सना प्रेग्नेंट हैं और वो जल्द ही लाइफ के नये पड़ाव में कदम रखने जा रही हैं.
2021 में सना ने अपने बॉयफ्रेंड इमाद शम्सी से शादी कर ली थी. दोनों कॉलेज के दिनों से एक-दूसरे को जानते हैं. लंबे समय तक डेट करने के बाद दोनों ने हमेशा साथ रहने का फैसला किया.
अब उनकी प्रेग्नेंसी की खबर ने फैन्स को एक्साइटेड कर दिया है. डिलीवरी से पहले एक्ट्रेस ने अपने करियर पर ब्रेक लगा दिया है. देखते हैं कि वो इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट कब करती हैं.