9 साल बाद गर्लफ्रेंड से रचाई शादी, 3 साल बाद उड़ी तलाक की अफवाह,  अब पापा बनेगा एक्टर?

24 May 2024

Credit: Instagram

टीवी शो 'कुंडली भाग्य' में नजर आ चुके एक्टर संजय गगनानी ने साल 2021 में लेडी लव पूनम प्रीत के साथ शादी रचाई थी.

एक्टर बनेगा पापा?

बीते दिनों कपल को लेकर ऐसी खबरें सामने आई थीं कि दोनों शादी के 3 साल बाद तलाक ले रहे हैं. वहीं अब एक्टर ने तलाक की अफवाहों पर रिएक्ट किया है.

TellyTalk India को दिये इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि 'कभी-कभी आपको एक्टर होने का खामियाजा भुगतना पड़ता है. मुझे नहीं पता ये सब कहां से और कैसे शुरू हुआ.' 

'मैं और पूनम अपनी लाइफ में बहुत खुश हैं. ये बातें जब शुरू हुईं, तो मुझे अपनी परवाह नहीं थी. बस मुझे ये लग रहा था कि मेरी वाइफ पर इसका क्या असर होगा.'

'पर भगवान का शुक्रिया करूंगा कि मेरी वाइफ बहुत समझदार है. पूनम भी एक एक्ट्रेस है और उसे पता है कि हमारी इंडस्ट्री में कपल को लेकर कई बार ऐसी बातें होती हैं.' 

'इसलिये हमने उस समय किसी तरह का रिएक्शन नहीं दिया. यहां तक कि ये भी कहा कि गया कि मैंने अपना म्यूजिक वीडियो प्रमोट करने के लिये ये सब कराया.' 

'पर इसमें बिल्कुल सच्चाई नहीं है. सच ये है कि यहां आप हर किसी को खुश नहीं कर सकते. इसलिये मुझे अब फर्क नहीं पड़ता कि कोई क्या बोल रहा है.' 

'हम इतने स्ट्रॉन्ग हैं कि इस तरह के मामलों को संभाल सकें. हमने अपने परिवार से भी कहा कि हम साथ हैं.'

वहीं जब एक्टर से फादरहुड पर बात की गई, तो उन्होंने कि 'जब किस्मत में लिखा होगा पापा बन जाएंगे. मैं इस जर्नी के लिये भी एक्साइटेड हूं.'

बता दें कि शादी से पहले संजय और पूनम 9 साल तक लिवइन रिलेशनशिप में रहे थे. शादी के सालों बाद भी दोनों एक दूसरे संग काफी खुश हैं.