3 DEC 2024
Credit: Instagram
बधाई हो! कुंडली भाग्य फेम एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या मां बन गई हैं. एक्ट्रेस ने एक नहीं बल्कि दो बच्चों को जन्म दिया है.
श्रद्धा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर हॉस्पिटल से स्पेशल वीडियो शेयर करके गुड न्यूज दी है. उन्हें एक बेटा और बेटी हुई है.
वीडियो में एक्ट्रेस हॉस्पिटल के बेड पर बैठी नजर आ रही हैं. श्रद्धा अपने दोनों न्यूलीबॉर्न बेबीज को गोद में लिए प्यार से निहारती दिखीं.
श्रद्धा के जुड़वां बच्चों की पहली झलक देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. फैंस उन्हें बेटा और बेटी की मां बनने पर ढेर सारा प्यार और बधाई दे रहे हैं.
श्रद्धा ने वीडियो में बच्चों की बर्थ डेट का भी खुलासा किया है. एक्ट्रेस के जुड़वां बच्चों का जन्म 29 नवंबर 2024 को हुआ है.
कैप्शन में एक्ट्रेस ने एक साथ दो बच्चों की मां बनने की खुशी जाहिर की है. उन्होंने लिखा- दो नन्ही खुशियों ने हमारी जिंदगी को पूरा कर दिया है. हमारा दिल दोगुनी खुशियों से भर गया है.
बता दें कि श्रद्धा ने 2021 नेवी ऑफिसर राहुल नागल से शादी की थी. अब 3 साल बाद जुड़वां बच्चों का पेरेंट बनकर दोनों सुपर हैप्पी हैं. कपल को ढेरों बधाई.