शादी के 3 साल बाद प्रेग्नेंट हुई एक्ट्रेस? छिपाई गुड न्यूज, मगर दोस्त ने खोली पोल

17 Aug 2024

Credit: Instagram

'कुंडली भाग्य' फेम श्रद्धा आर्या टेलीविजन की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. इन दिनों उनकी प्रेग्नेंसी की चर्चा चल रही है.

मां बनने वाली हैं श्रद्धा?

इस बीच 17 अगस्त को एक्ट्रेस ने परिवार संग अपना 37वां बर्थडे मनाया. जन्मदिन के मौके पर उन्होंने घर पर पूजा रखवाई.

एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वो येलो कलर के सूट में पति संग हवन करती दिख रही हैं.

श्रद्धा की पोस्ट पर उनके चाहने वाले बधाई दे रहे हैं. वहीं उनके को-एक्टर और दोस्त धीरज धूपर ने कमेंट में कुछ ऐसा लिखा, जिस पर हर किसी की नजर गई.

धीरज ने कहा कि जन्मदिन मुबारक हो लड़की. कामना करता हूं कि तुम इस साल बड़ी, बेहतर और मजबूत बनो. चमकती रहो.

जवाब में एक्ट्रेस ने लिखा कि Awww... बड़ी... जरूर सर. श्रद्धा का कमेंट पढ़ने के बाद फैन्स कयास लगा रहे हैं कि उन्होंने प्रेग्नेंसी कंफर्म कर दी है.

बाकी वो ऑफिशियल अनाउंसमेंट कब करेंगी, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा. 2021 में एक्ट्रेस ने नेवी ऑफिसर राहुल नागल संग शादी रचाई थी.