'कुंडली भाग्य' एक्ट्रेस ने दी Goodnews, शादी के 5 साल बाद बनी मां, घर आई नन्ही परी 

11 JAN

Credit: Instagram

'कुंडली भाग्य' फेम एक्ट्रेस रूही चतुर्वेदी के घर खुशियों ने दस्तक दी है. एक्ट्रेस मां बन गई हैं. उनके घर नन्हे बच्चे की किलकारी गूंजी है. 

मां बनी एक्ट्रेस 

एक्ट्रेस ने बेटी को जन्म दिया है. रूही और उनके पति शिवेंद्र ओम सैनीयोल ने सोशल मीडिया के जरिए नन्ही राजकुमारी के आने की गुड न्यूज फैंस संग शेयर की है.

रूही ने अपनी पोस्ट में लिखा- दुनिया में आपका स्वागत है, बेबी गर्ल. पोस्ट में एक्ट्रेस ने अपनी बेटी की बर्थ डेट का भी खुलासा किया है. 

एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने 9 जनवरी 2025 को अपनी लाडली प्रिंसेस को जन्म दिया है.

रूही और शिवेंद्र की पोस्ट पर फैंस और सेलेब्स भी प्यार लुटा रहे हैं और कपल को बेटी का पेरेंट पर बनने पर ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं.

एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने लिखा- नन्ही जलेबी को देखने का इंतजार नहीं कर पा रही हूं. एक्ट्रेस पूजा बनर्जी ने लिखा- बधाई हो मम्मा. 

बता दें कि रूही चतुर्वेदी ने साल 2019 में शिवेंद्र से शादी रचाई थी. दिसंबर 2024 में कपल ने अनाउंस किया था कि वो पेरेंट बनने वाले हैं. 

अब फाइनली रूही और शिवेंद्र बेटी के पेरेंट्स बन गए हैं. मां-पापा बनने के बाद कपल की खुशी का ठिकाना नहीं है.

रूही चतुर्वेदी की बात करें तो उन्हें खास पहचान 'कुंडली भाग्य' टीवी शो में शर्लिन खुराना का रोल प्ले करके मिली है. 

वहीं, रूही चतुर्वेदी पति शिवेंद्र भी पेशे से एक्टर हैं. वो 'छोटी सरदारनी' और 'कर्ण संगिनी' में नजर आ चुके हैं.