9 साल लिवइन में रहा-शादी के 3 साल बाद पत्नी से तलाक ले रहा एक्टर? बोला- मैं हैरान...

22 May 2024

Credit: Social Media

टीवी शो 'कुंडली भाग्य' में नजर आ चुके एक्टर संजय गगनानी ने साल 2021 में लेडी लव पूनम प्रीत के साथ शादी रचाई थी. 

एक्टर ने बताया तलाक का सच

लेकिन बीते दिनों कपल को लेकर ऐसी खबरें सामने आई थीं कि दोनों शादी के 3 साल बाद तलाक ले रहे हैं.

तलाक की खबरों पर अब खुद एक्टर ने रिएक्ट किया है. लेटेस्ट इंटरव्यू में संजय ने अपनी और पूनम की तलाक की खबरों को पूरी तरह से गलत और बेबुनियाद बताया. 

HT संग बातचीत में संजय ने कहा- मैंने जब पहली बार इस बारे में पढ़ा तो कुछ घंटों के लिए मैं नंब हो गया था, क्योंकि मुझे समझ नहीं आया कि कैसे रिएक्ट करूं.

मुझे मेरी पत्नी से प्यार है. मुझे सबसे ज्यादा इस बात की चिंता थी कि उसपर इसका कैसा असर होगा.

लेकिन अच्छी बात ये है कि वो खुद भी एक्टर है. इसलिए उसे पता है कि इंडस्ट्री का हिस्सा होने पर इस तरह की अफवाहें उड़ती रहती हैं. 

हमने बस यही कहा कि हमें पता है कि हम दोनों एक साथ हैं. हम दोनों एक दूसरे को प्यार करते हैं. तो दुनिया क्या सोचती है इससे फर्क नहीं पड़ता. 

कपल को लेकर ये भी चर्चा थी कि वो डिवोर्स लॉयर से मिल रहे हैं. इसपर एक्टर ने कहा- मैंने जब इस बारे में सुना तो मैं जोर से हंस पड़ा और फिर अपने काम पर चला गया. 

मेरा और पूनम का रिश्ता काफी स्ट्रॉन्ग है. हमें इन बातों से फर्क नहीं पड़ता. हम दोनों ही एक्टर्स हैं. इसलिए हम इन अफवाहों पर ध्यान नहीं देते.  

बता दें कि शादी से पहले संजय और पूनम 9 साल तक लिवइन रिलेशनशिप में रहे थे. शादी के सालों बाद भी दोनों एक दूसरे संग काफी खुश हैं.