6 Dec 2024
Credit: Shraddha Arya
टीवी के पॉपुलर सीरियल 'कुंडली भाग्य' फेम श्रद्धा आर्या ने 29 नवंबर को जुड़वां बच्चों को जन्म दिया. घर पर बेटा-बेटी आए.
हॉस्पिटल से श्रद्धा ने दोनों बच्चों की झलक दिखाते हुए वीडियो शेयर किया. फैन्स को खुशखबरी दी. कैप्शन में लिखा- घर दो बच्चे आए हैं.
टीवी इंडस्ट्री के सेलेब्स ने श्रद्धा और राहुल को बच्चों के आने की खुशी में ढेर सारी बधाइयां दीं. फैन्स भी कॉमेंट कर प्यार लुटाते नजर आए.
अब श्रद्धा अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर लौट चुकी हैं. बच्चों और राहुल के साथ एक्ट्रेस का घर पर ग्रैंड वेलकम हुआ है.
श्रद्धा ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने घर पर बेबीज के साथ ग्रैंड वेलकम की झलक दिखाई है.
गाड़ी से श्रद्धा और राहुल, घर जा रहे हैं. पूरी सोसायटी पीले और हरे रंग की लाइट्स से सजी हुई है. वहीं, घर को भी बेहद खूबसूरती से सजाया हुआ है.
बता दें कि श्रद्धा ने बेबीज का फेस तो नहीं दिखाया है. पर इतना जरूर बताया है कि उनकी फैमिली कम्प्लीट हो गई है. फैन्स इस वीडियो को बहुत पसंद कर रहे हैं.