क्यों पति से दूर रहने पर मजबूर एक्ट्रेस? बनने वाली है मां, लिया एक्टिंग से ब्रेक

17 SEPT

Credit: Instagram

कुंडली भाग्य शो फेम एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या प्रेग्नेंट हैं. वो शादी के 3 साल बाद मां बनने वाली हैं, हाल ही में उन्होंने ये गुड न्यूज दी थी.

शादी के 3 साल बाद प्रेग्नेंट श्रद्धा

श्रद्धा के पति इंडियन नेवी ऑफिसर हैं. उनकी अलग अलग जगह पोस्टिंग होती रहती है. एक्ट्रेस ने बताया कि वो हनीमून से लौटते ही अपने पोस्टिंग पर चले गए थे. 

वहीं श्रद्धा अपने काम की वजह से मुंबई आ गई थीं. कपल कई महीनों तक एक दूसरे से दूर रहने पर मजबूर रहे. वो लंबे समय बाद वेकेशन्स पर ही मिल पाते हैं.

लेकिन अब जब श्रद्धा प्रेग्नेंट हैं तो उन्होंने अपने सीरियल से ब्रेक ले लिया है. वो अपनी प्रेग्नेंसी फेज को एंजॉय करना चाहती हैं. वो इस मिरेकल से बढ़कर और कुछ नहीं सोचना चाहतीं.

श्रद्धा ने TOI को दिए इंटरव्यू में बताया कि उन्हें नवरात्र के मौके पर पता चला कि वो प्रेग्नेंट हैं. ये उनके लिए किसी चमत्कार से कम नहीं था. 

श्रद्धा बोलीं- अप्रैल में नवरात्रि के शुभ दिनों में, मैं घर पर छोटी लड़कियों के पैर धोने और उनका आशीर्वाद लेने की रस्म निभा रही थी.

ये मैं हर साल करती हूं. मुझे याद है कि उन्हें खाना परोसते समय मुझे चक्कर आ गया था और कुछ समय बाद हमें पता चला कि मैं प्रेग्नेंट हो गई हूं. राहुल और मैं बहुत खुश हुए.

ये मेरे लिए एक बिल्कुल नया एहसास है. मुझे नहीं पता कि क्या उम्मीद करनी चाहिए. मुझे बस इतना पता है कि हमारे दिल खुशी से भरे हुए हैं. 

मैं बहुत इमोशनल हूं, इस ब्लेसिंग के लिए तहे दिल से शुक्रगुजार हूं. इसलिए मैंने अपने टीवी शो से ब्रेक लिया है. ताकि अपनी लाइफ के इस फेज को जी सकूं.