06 March 2025
Credit: Instagram
सिंगर उदित नारायण पिछले काफी समय से सोशल मीडिया पर फैंस से ट्रोल हो रहे हैं. उन्होंने अपने एक लाइव शो के दौरान अपनी फीमेल फैन को किस किया था.
मामला इतना बड़ा हो गया था कि सिंगर को खुद सामने आकर अपने बचाव में सफाई देनी पड़ी थी. अब उदित नारायण के सपोर्ट में एक्ट्रेस कुनिका सदानंद आई हैं.
एक पॉडकास्ट के दौरान कुनिका ने इस पूरे वाकया पर कहा, 'उदित नारायण जी ने किस किया वो ठीक किया लेकिन गलत जगह पर किया. गाल पर किस कर देते.'
'मैं किसी को दोषी नहीं ठहरा रही. अब लड़की भी तो आई है सामने. आपने आदमी पर क्यों डाल दिया कि तुमने किस क्यों किया? अब आपकी थाली में लड्डू सज कर आएंगे तो क्या आप उनको खाएंगे नहीं? ये गलत है.'
कुनिका ने आगे कहा, 'वो उदित नारायण हैं इसलिए आप कह रहे हैं कि क्यों किस किया? अरे भाई पहली बात तो स्टेज शो करना अपने आप में ही एक अलग इमोशन होता है. आप इतने उत्सुक हो जाते हो, ऑडियंस इतना प्यार देती है.'
'आप बहुत हाई हो जाते हो. जैसे आप नशे में होते है तो उस होश में कभी-कभी आप ऐसे डांस स्टेप्स कर देते हैं कि आपको पता नहीं था कि आप ऐसा भी कर पाते हैं.'
कुनिका आगे कहती हैं, 'मुझे मालूम है कि बहुत सारी औरतें मुझे ट्रोल करेंगी कि ये अपने आप को क्या समझती है लेकिन आप खुद को भी देखो आप सिर्फ आदमी को क्यों दोषी ठहराओगे?'
उदित नारायण की तरह कुनिका ने भी अंत में बताया कि सिंगर का ये वीडियो काफी साल पुराना है. उन्होंने कहीं से सुना था कि ये वीडियो उदित नारायण के दुश्मनों ने फैलाया है क्योंकि सिंगर को पद्म भूषण मिलने की बात चल रही थी.