9 JAN 2025
Credit: Instagram
एक्ट्रेस कुनिका सदानंद बॉलीवुड से लेकर टीवी की दुनिया तक में अपनी पहचान बना चुकी हैं. वो आज भी कई शोज का हिस्सा हैं.
कुनिका ने शुरुआत बॉलीवुड से की थी, वो बड़ी हीरोइन बनना चाहती थीं, लेकिन कास्टिंग काउच की वजह से उन्हें कई फिल्मों से हाथ धोना पड़ा था.
कुनिका ने सिद्धार्थ कनन से बातचीत में बताया कि एक दो फिल्मों से मुझे निकाला गया क्योंकि मैं कॉम्प्रोमाइज करने को तैयार नहीं थी.
वो बहुत बड़ी फिल्म थी, बहुत बड़े डायरेक्टर, एक्टर तो काफी सीनियर थे, जिन्हें मैं पिता की तरह देखती थी.
मैं तो रो रही थी, मैं बहुत बड़ी सी गाउन पहनकर बैठी थी. बहुत एक्साइटेड थी कि मैं कितनी अच्छी लग रही हूं, बड़ी फिल्म करूंगी.
मैं पैसे लेने गई थी ऑफिस, लेकिन मुझे कहा गया कि बेटा तुझे रिप्लेस करना पड़ा है. क्या है ना तू कॉम्प्रोमाइज करेगी नहीं.
और मैं दो-दो भूखे शेर को अपने साथ लेकर जा रही हूं, उनके सामने मांस का लोथड़ा तो डालना पड़ेगा ना. मुझसे एग्जैक्टली ऐसे ही बोला गया था.
कुनिका हम साथ साथ हैं, शादी करके फंस गया यार और पेज 3 जैसी कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं. वहीं वो स्वाभिमान, काल भैरव रहस्य जैसे सीरियल्स का हिस्सा भी रही हैं.