शादी के 4 साल बाद हुआ तलाक, एक्ट्रेस पर लगे चीटिंग के आरोप, तोड़ी चुप्पी- मेरी मां को...

6 अगस्त 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कुशा कपिला ने अपने तलाक पर चुप्पी तोड़ी है. 2023 में कुशा ने पति जोरावर अहलूवालिया से तलाक का ऐलान किया था. 

कुशा ने तोड़ी चुप्पी 

तलाक के ऐलान के बाद कुशा को ट्रोल किया गया. साथ ही उनपर चीटिंग के आरोप भी लगाए गए. अब कुशा ने इसपर बात की है.

एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने दूसरों की सोच और बातों से खुद को दूर कर लिया था. लेकिन इन सभी चीजों का सामना उनकी मां को करना पड़ा. 

कुशा ने कहा कि मुश्किल वक्त में समाज ने उनके साथ खराब व्यवहार किया. उनकी मां का अपना सर्कल है, जिसमें एक्ट्रेस के तलाक के चर्चे होते थे.

फीवर एफएम संग बातचीत में कुशा कपिला ने कहा, 'समाज वैसे भी महिलाओं की तरफ क्रूर रहा है, मुझे लगता इस सबसे मेरी मां गुजरी हैं.'

'मैंने दूसरों की सोच से खुद को परे कर लिया था. मेरे पास वो सब सहने की शक्ति नहीं थी. तो मैं श्योर हूं कि मेरी मां इसके बारे में ज्यादा अच्छा से बात कर सकती हैं.'

'उन्हें रिश्तेदारों से और समाज के लोगों से बात करनी पड़ी थी. उनकी अपनी जिंदगी है. वो मंदिर जाती हैं, पार्क जाती हैं. अपनी अपनी सोशल कम्यूनिटी हैं जहां उन्हें लोगों की बातें सुननी पड़ीं.'

'इसी तरह दुनिया चलती है.' कुशा ने आगे कहा कि आपका कोई कंट्रोल इंटरनेट पर नहीं है. वो बोलीं, 'ऑनलाइन क्या हो रहा है उसका फैसला आप नहीं कर सकते.'

'अगर अगर आपने अपनी दुनिया को दूसरों के लिए खोल दिया है. आगर जाकर आप चीजों में बदलाव कर सकते हैं कि आपको अपनी प्राइवेट लाइफ का कौन-सा हिस्सा बाहर आने देना है या कौन-सा नहीं.'

'दुनिया क्रूर है, आपके बारे में कयास लगे जाएंगे, लोग आपकी जगह आपकी तरफ से बात करेंगे, तो एक पल पर आकर आपको अपने हाथ पीछे खींचने होंगे.'

'आपको इस बात का एहसास करना होगा कि लोगों को सच पता चले. वो लोग जिनकी आप सही में फिक्र करते हैं, जो आपकी जीत और हार में आपके साथ खड़े रहते हैं, जो आपके मरने पर आपके साथ होंगे.'

कुशा कपिला ने जोरवार अहलूवालिया से 2017 में शादी की थी. 2023 में ये जोड़ी अलग हो गई. हाल ही में एक शो में एक्ट्रेस के तलाक का मजाक भी बनाया गया था, जिसपर उन्होंने बात भी की थी.