पति से हुई अलग, 5 साल बड़े एक्टर के प्यार में एक्ट्रेस, रिश्ते पर बोली- रोज अपने बारे में...

1 June 2024

Credit: Kusha Kapila

अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा के ब्रेकअप की खबरें वायरल हो रही हैं. हालांकि, एक्टर के मैनेजर का कहना है कि ये न्यूज फेक हैं. दोनों साथ में हैं.

एक्ट्रेस का टूटा दिल

पर सच क्या है, ये तो अर्जुन और मलाइका ही जानते हैं. इसी बीच एक्ट्रेस कुशा कपिल का नाम अर्जुन कपूर संग जुड़ा. दोनों के डेट करने की खबर आई.

रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि कुशा ने पति जोरावर से तलाक अर्जुन कपूर संग रिश्ते के कारण किया है. लेकिन ऐसा नहीं है. एक्ट्रेस ने अर्जुन संग नाम जुड़ने की खबर पर रिएक्ट किया है. 

कुशा ने कहा- रोज अपने बारे में इतनी बकवास पढ़कर मुझे अपना खुद से एक फॉर्मल इंट्रोडक्शन करवाना पड़ेगा. जब भी मैं अपने बारे में बकवास पढ़ती हूं तो दुखी हो जाती हूं.

"बस उम्मीद करती हूं कि मेरी मम्मी न पढ़ लें ये सब बकवास, वरना वो टेंशन में आ जाएंगी. उनकी सोशल मीडिया ने यूटर्न लिया है और वो बहुत बड़ी हिट हो चुकी हैं."

बता दें कि पति जोरावर संग तलाक के दौरान कुशा काफी ट्रोल हुई थीं. पर परिवार और दोस्तों ने उन्हें संभाला. कुशा ने थेरेपी भी ली, जिसके बाद वो बेहतर हुईं.

कुशा को आखिरी बार फिल्म 'थैंक्यू फॉर कमिंग' में देखा गया था. एक्ट्रेस सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर से हीरोइन बन चुकी हैं. काफी पॉपुलर हो रही हैं.