28 Nov 2024
Credit: Kusha Kapila
साल 2023 में एक्ट्रेस कुशा कपिला ने पति जोरावर अहलूवालिया से तलाक की खबरों पर रिएक्ट किया था. बताया था कि शादी के 6 साल बाद दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं.
पर कुशा के लिए पब्लिक प्लेटफॉर्म पर ये खबर बताना काफी मुश्किल था. हाल ही में एक पॉडकास्ट में कुशा ने इसके बारे में बताया.
कुशा ने कहा- हमें इस न्यूज को पब्लिक में जानबूझकर देना पड़ा, क्योंकि किसी का हमारे ऊपर प्रेशर था. उनका कहना था कि तुम्हारे पास 2 दिन हैं.
"इन 2 दिनों में अगर तुमने तलाक की खबरें सोशल मीडिया पर नहीं शेयर कीं तो हम बता देंगे. हम दोनों के लिए ये बात जरूरी थी कि तलाक की खबरें हम लोगों से सामने आनी चाहिए, कहीं और से नहीं."
"हम दोनों अलग होने की बात को प्राइवेट रखना चाहते थे. ये न्यूज इसलिए भी हमें देनी पड़ी क्योंकि किसी ने हम दोनों को कोर्ट में देख लिया था."
"लोग अपना काम करते हैं. जो इंसान हमें जानता था, उसने उन लोगों को बता दिया कि हम अलग हो रहे हैं. कोई बात नहीं, हर कोई अपना काम ही तो कर रहा है यहां."
बता दें कि कुशा, अपने किरदार 'बिल्ली मासी' के लिए काफी जानी जाती हैं. अब ये फिल्मों में भी काम कर रही हैं. शिल्पा शेट्टी के साथ 'सुखी' में नजर आई थीं.