तलाकशुदा एक्ट्रेस से किया रिलेशनश‍िप पर सवाल, सुनते ही हुईं चुप, फ‍िर कहा ये

28 SEPT 2023

Credit: Kusha Kapila Instagram

कुशा कपिला इन दिनों थैंक यू फॉर कमिंग फिल्म को लेकर चर्चा में हैं. एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर के साथ स्क्रीन शेयर कर रही हैं. 

कुशा का छलका दर्द

Credit: Kusha Kapila Instagram

कर्ली टेल्स के साथ इंटरव्यू के दौरान कुशा एक सवाल पर अटक गईं, क्योंकि उनसे रिलेशनशिप पर सलाह मांग ली गई थी. 

Credit: Kusha Kapila Instagram

कुशा बातचीत के दौर में थीं. उनसे पूछा गया कि रिलेशनशिप को लेकर आप क्या एडवाइस देना चाहेंगी?

Credit: Kusha Kapila Instagram

सवाल सुन कुशा अटक गईं. कुछ देर सोचने और चुप रहने के बाद वो बोलीं- मुझे नहीं पता, दोस्तों.

Credit: Kusha Kapila Instagram

इसके बाद कुशा ट्रोल्स और तलाक को लेकर बोलीं- करते रहो, हम अपना करते रहेंगे. हम दोनों के पास काम है करने को. 

Credit: Kusha Kapila Instagram

दरअसल कुशा का हाल ही में पति जोरावर आहलुवालिया से तलाक हुआ है. दोनों की शादी को 6 साल हुए थे. 

Credit: Kusha Kapila Instagram

इसके बाद एक्ट्रेस का नाम अर्जुन कपूर के साथ जोड़ा गया. इन अफवाहों को लेकर दोनों को खूब ट्रोल भी किया गया था. 

Credit: Kusha Kapila Instagram

कुशा एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के साथ-साथ एक्ट्रेस भी हैं. थैंक्यू फॉर कमिंग से पहले वो प्लान ए प्लान बी में भी नजर आ चुकी हैं.

Credit: Kusha Kapila Instagram