कुशा कपिला इन दिनों थैंक यू फॉर कमिंग फिल्म को लेकर चर्चा में हैं. एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर के साथ स्क्रीन शेयर कर रही हैं.
Credit: Kusha Kapila Instagram
कर्ली टेल्स के साथ इंटरव्यू के दौरान कुशा एक सवाल पर अटक गईं, क्योंकि उनसे रिलेशनशिप पर सलाह मांग ली गई थी.
Credit: Kusha Kapila Instagram
कुशा बातचीत के दौर में थीं. उनसे पूछा गया कि रिलेशनशिप को लेकर आप क्या एडवाइस देना चाहेंगी?
Credit: Kusha Kapila Instagram
सवाल सुन कुशा अटक गईं. कुछ देर सोचने और चुप रहने के बाद वो बोलीं- मुझे नहीं पता, दोस्तों.
Credit: Kusha Kapila Instagram
इसके बाद कुशा ट्रोल्स और तलाक को लेकर बोलीं- करते रहो, हम अपना करते रहेंगे. हम दोनों के पास काम है करने को.
Credit: Kusha Kapila Instagram
दरअसल कुशा का हाल ही में पति जोरावर आहलुवालिया से तलाक हुआ है. दोनों की शादी को 6 साल हुए थे.
Credit: Kusha Kapila Instagram
इसके बाद एक्ट्रेस का नाम अर्जुन कपूर के साथ जोड़ा गया. इन अफवाहों को लेकर दोनों को खूब ट्रोल भी किया गया था.
Credit: Kusha Kapila Instagram
कुशा एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के साथ-साथ एक्ट्रेस भी हैं. थैंक्यू फॉर कमिंग से पहले वो प्लान ए प्लान बी में भी नजर आ चुकी हैं.
Credit: Kusha Kapila Instagram