11 June 2024
Credit: Social Media
सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और एक्ट्रेस कुशा कपिला ने पिछले साल 2023 में अपने पति जोरावर सिंह अहलूवालिया से तलाक की अनाउंसमेंट करके हर किसी को हैरान कर दिया था.
कुशा और जोरावर ने साल 2017 में लव मैरिज की थी, लेकिन फिर शादी के 6 साल बाद 2023 में दोनों अलग हो गए. दोनों का तलाक फैंस के लिए शॉकिंग था, क्योंकि शादी से पहले भी दोनों कई सालों तक रिश्ते में रहे थे.
कुशा संग तलाक के बाद एक्ट्रेस के एक्स हसबैंड जोरावर ने पहली बार अपने सेपरेशन पर बात की है.
हाल ही में MensXP को दिए इंटरव्यू में जोरावर ने कुशा संग अपने तलाक पर कहा- ये फेज मेरे लिए काफी नया है. मैं एक रिलेशनशिप से बाहर निकला हूं.
मेरा 11 साल का रिश्ता खत्म हुआ है. अगले 10 दिनों में मैं अपने नए घर में शिफ्ट होने वाला हूं. मेरे परिवार के सभी लोग वहीं हैं. तो हर चीज अच्छी चल रही है.
जोरावर से ये भी पूछा गया कि क्या 30 की उम्र के बाद हार्टब्रेट को सहना आसान हो जाता है? इसपर उन्होंने कहा कि जब आप एक्सेप्ट कर लेते हैं कि आप का दिल टूटा है तो ये आसान हो जाता है.
जोरावर ने कहा कि मुश्किल सहने के बाद आप एक बेहतर इंसान बनते हैं. उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें पता है कि अगर अब उन्हें किसी से प्यार हुआ तो उसके साथ वो किस तरह रहेंगे.
तलाक के बाद जोरावर फिर से प्यार करने के लिए तैयार हैं. उनका कहना है कि उन्हें दोबारा प्यार में पड़ने से डर नहीं लगता.
जोरावर ने ये भी माना कि वो तलाक के बाद डेटिंग एप्स पर वापसी कर चुके हैं. अब ये देखना दिलचस्प होगा की जोरावर को कब उनके सपनों की राजकुमारी मिलती है.