कुशा कप‍िला के तलाक से टूटी थीं मां, रिश्तेदारों ने दिए ताने, छिपकर जीने को थीं मजबूर

14 JAN 2025

Credit: Instagram

एक्ट्रेस और सोशल मीडिया सेंसेशन कुशा कपिला ने साल 2023 में पति जोरावर सिंह संग तलाक लेकर हर किसी को हैरान कर दिया था. 

कुशा की मां का दर्द

एक्ट्रेस की 6 साल की शादी टूटने से उनकी मां रीता कपिला को गहरा सदमा लगा था. कुशा की मां ने 'We Are Yuvaa' यूट्यूब चैनल संग बातचीत में बताया था कि बेटी के तलाक के बाद वो लोगों के तानों से कितना डरने लगी थीं.

एक्ट्रेस की मां ने बताया था कि मंदिर में भी लोग उन्हें बेटी के तलाक को लेकर ताने देते थे.

कुशा की मां ने कहा था- जब ये इंसीडेंट हुआ था, उस टाइम पर मैं हमेशा समय से पहले ही मंदिर चली जाती थी, ताकि कोई मुझे ना देख पाए और मुझसे सवाल ना कर पाए.

तब कुशा के पापा ने कहा था- तू क्यों डरती है? कोई कुछ नहीं पूछेगा तेरे से. लेकिन एक दिन एक आंटी ने इस बारे में मुझसे सवाल पूछ लिया था. उस वक्त मैं घबराकर कांपने लगी थी और रोते हुए घर लौटी थी. 

कुशा की मां ने आगे बताया था कि फिर उनके पति ने उन्हें समझाया था कि ये कोई बड़ी बात नहीं है. जिंदगी में उतार-चढ़ाव आते-जाते रहते हैं. इसमें ज्यादा फील करने की कोई बात नहीं है.

कुशा की मां ने आगे कहा था- एक दिन मेरे पति ने सभी रिश्तेदारों से कहा कि कोई मुझे इस चीज को लेकर परेशान नहीं करेगा. उसके बाद फिर कभी किसी ने मुझसे कुछ नहीं पूछा. 

उन आंटी को भी किसी ने जाकर बोल दिया था कि क्या वो मंदिर में ये सब बातें करने जाती हैं? फिर उन आंटी ने मुझसे माफी मांगी थी. 

कुशा कपिला की बात करें तो वो कंटेंट क्रिएटर से एक्ट्रेस बन चुकी हैं. उन्होंने सुखी, थैंक्यू फॉर कमिंग जैसी फिल्मों में काम किया है.