22 Aug 2024
Credit: Instagram
कुशा कपिला सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर से एक्ट्रेस बन चुकी हैं. कुछ ही सालों में उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बना ली है.
कुशा को सक्सेस मिली, तो उन्हें लेकर कई खबरें भी आने लगीं. वहीं अब एक इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि वो डेटिंग ऐप पर हैं या नहीं?
मैशेबल इंडिया को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि 'मैंने कभी डेटिंग ऐप का इस्तेमाल नहीं किया, क्योंकि मेरी ट्रेन बहुत पहले ही छूट चुकी थी.'
'जब डेटिंग ऐप का कल्चर आया, तब मैं कभी भी सिंगल नहीं थी. इसलिए ना मैं पहले डेटिंग ऐप पर थी और ना ही अब हूं.'
कुशा ने ये भी बताया कि इंडस्ट्री में उनके जितने भी दोस्त या जानने वाले हैं. सभी उनसे बहुत सम्मान से बात करते हैं. इस चीज को लेकर वो कई बार अजीब फील करती हैं.
कुशा की पर्सनल लाइफ की बात करें, तो 2017 में उनकी शादी जोरावर सिंह अहलूवालिया से हुई थी, लेकिन 2023 में दोनों का तलाक हो गया.
जोरावर से तलाक के बाद कुशा का नाम अर्जुन कपूर संग भी जोड़ा गया. लेकिन कभी दोनों ने अपने रिलेशनशिप को कंफर्म नहीं किया.