तलाक के बाद अर्जुन कपूर को डेट कर रही एक्ट्रेस? शरमाते हुए दिया जवाब 

10 Aug 2024

Credit: Instagram

कुशा कपिला सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर से एक्ट्रेस बन चुकी हैं. कुछ ही सालों में उन्होंने कामयाबी की ऐसी सीढ़ी कि आज वो हर किसी के लिए जाना-पहचाना चेहरा हैं.

कुशा ने अर्जुन को दिया हैशटैग 

कामयाबी के दौर में वो पर्सनल लाइफ को लेकर भी हेडलाइंस में रहती हैं.

कुछ महीने पहले खबरें आईं कि पति जोरावर से तलाक के बाद वो अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं. 

कुछ रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया कि कुशा ने पति जोरावर से तलाक अर्जुन कपूर संग रिश्ते के कारण किया है.

हालांकि, इस मुद्दे पर वो काफी समय पहले ही सफाई दे चुकी हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर उनका एक नया वीडियो सामने आया है. 

असल में एक इंटरव्यू में कुशा से पूछा गया कि आप अर्जुन कपूर को कौन सा हैशटैग देना चाहेंगी. filmygyan को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि हैशटैग कपूर.

इसके बाद वो हंसने लगती हैं. फिर पता नहीं उन्हें क्या होता है कि वो दूसरी ओर मुंह घुमाती हैं और स्माइल करती हैं. अर्जुन के लिए कुशा का ये जवाब और रिएक्शन वायरल हो रहा है.