18 OCT
Credit: Instagram
फाइनली, टीवी एक्टर कुशाल टंडन ने 13 साल छोटी शिवांगी जोशी को डेट करने की खबर को कंफर्म कर दिया है.
कई महीनों से दोनों के रिलेशनशिप में होने की खबरें थीं. लेकिन कपल इससे सरासर इनकार करता रहा. पर अब कुशाल ने रिलेशन ऑफिशियल कर दिया है.
ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में कुशाल ने शिवांगी संग अपने रिश्ते पर खुलकर बात की. ये भी बताया कि मां उनकी शादी के पीछे पड़ी हैं.
कुशाल ने कहा- अभी मैं शादी नहीं कर रहा हूं. लेकिन हम प्यार में हैं. मैं और शिवांगी अपने रिश्ते को धीरे से आगे बढ़ा रहे हैं.
मां मेरी शादी देखने को बेसब्र बैठी हैं. उनका बस चले तो मेरी शादी आज ही करा दें. देखा जाए तो कभी भी कुछ भी हो सकता है.
कई महीनों से दोनों के रिलेशनशिप में होने की खबरें थीं. लेकिन कपल इससे सरासर इनकार करता रहा. पर अब कुशाल ने रिलेशन ऑफिशियल कर दिया है
लेकिन अच्छी बात ये है कि मुझे मेरी लेडीलव मिल गई है. घरवालों की मेरे लिए लड़की ढूंढने की खोज भी खत्म हो चुकी है.
कुशाल और शिवांगी सीरियल 'बरसातें- मौसम प्यार का' में साथ दिखे थे. सेट पर उनकी दोस्ती हुई और प्यार की शुरुआत हुई.
तभी से दोनों साथ हैं. अक्सर चोरी छिपे मिलते हुए पाए गए. बरसातें शो में उनकी रील केमिस्ट्री ने फैंस का दिल जीता था.
शिवांगी से पहले कुशाल की जिंदगी में गौहर खान थीं. बिग बॉस में दोनों को प्यार हुआ था. लेकिन ये रिश्ता लंबा नहीं टिक सका.