13 साल छोटी एक्ट्रेस के प्यार में एक्टर, कंफर्म किया रिश्ता? रोमांटिक पोस्ट में बोला- तुम्हें पाकर...

18 May 2024

Credit: Social Media

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस शिवांगी जोशी आज 18 मई को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. शिवांगी 26 साल की हो गई हैं.

एक्टर ने कंफर्म किया रिश्ता?

शिवांगी जोशी के बर्थडे पर फैंस और सेलेब्स उनपर प्यार लुटा रहे हैं. लेकिन एक्ट्रेस को सबसे खास विश उनके करीबी दोस्त और रूमर्ड बॉयफ्रेंड कुशाल टंडन से मिली है. 

कुशाल ने शिवांगी संग अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक खास फोटो शेयर की है, जिसमें दोनों एक दूसरे संग काफी खूबसूरत वक्त बिताते नजर आ रहे हैं. 

खूबसूरत फोटो के साथ कुशाल ने कैप्शन में लिखा- हैप्पी बर्थडे मेरी गॉर्जियस...आज मैं तुम्हें और एक शानदार इंसान को सेलिब्रेट कर रहा हूं. 

तुम बहुत काइंड, जेंटल, केयरिंग, फनी हो. एक लड़की को जैसे होना चाहिए तुम में वो सारी खूबियां हैं. तुम्हें अपनी लाइफ में पाकर मैं बहुत ज्यादा खुश हूं. 

कुशाल ने ये भी लिखा कि वो दोनों एक साथ बहुत सारे बर्थडे सेलिब्रेट करने वाले हैं. कुशाल की इस खूबसूरत बर्थडे विश पर शिवांगी ने हार्ट इमोजी बनाकर रिएक्ट किया है.

शिवांगी के लिए कुशाल की इस लवेबल पोस्ट के बाद फैंस उनके रिलेशनशिप को कंफर्म मान रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- कुशाल ने रिश्ता ऑफिशियल कर दिया है. 

दूसरे ने लिखा- फाइनली कुशाल ने आज शिवांगी की दिल खोलकर तारीफ की है. दूसरे ने लिखा- क्या इसे कंफर्मेशन समझें?

बता दें कि कुशाल और शिवांगी 'बरसातें' सीरियल में एक साथ दिखे थे. दोनों के बीच काम करते-करते काफी शानदार बॉन्ड बन गया है.

बीते दिनों ऐसी खबरें आई थीं कि कुशाल और शिवांगी सीरियस रिलेशनशिप में हैं और दोनों सगाई करने का सोच रहे हैं. हालांकि, दोनों ने इन खबरों को गलत बताया था.

कुशाल टंडन 39 साल के हैं, जबकि शिवांगी अब 26 की हुई हैं. दोनों के बीच 13 साल का अंतर है. पर दोनों की केमिस्ट्री चर्चा में रहती है. इस पोस्ट के बाद दोनों के रिश्ते को कंफर्म ही माना जा रहा है.