13 साल छोटी शिवांगी के प्यार में कुशाल, पब्लिक में किया Kiss, फैन ने चुपके से बनाई Video

6 June 2024

Credit: Instagram

टीवी टाउन में कुशाल टंडन और शिवांगी जोशी के अफेयर की खबरों ने जोर पकड़ा हुआ है. दोनों का अब एक रोमांटिक वीडियो सामने आया है.

कुशाल-शिवांगी की KISS

बीते दिनों कुशाल और शिवांगी थाईलैंड ट्रिप पर साथ गए थे. वहां बॉक्सिंग मैच एंजॉय करते हुए उनकी फोटो पहले भी सामने आई थी.

लेकिन अब दोनों का किसिंग वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में कुशाल और शिवांगी मैच देखते हुए एक दूसरे से चिटचैट कर रहे हैं.

इसी दौरान कुशाल को अपनी लेडीलव पर प्यार आ जाता है. वो पब्लिक के बीच शिवांगी को गाल पर Kiss करते हैं. फिर वे बातचीत में मशगूल हो जाते हैं.

कुशाल और शिवांगी के रिलेशन में होने की गवाही देता ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फैंस को उनकी केमिस्ट्री दमदार लगी है.

दोनों एक-दूसरे की कंपनी एंजॉय कर रहे हैं. वैसे अभी तक उन्होंने अपने रिलेशन को कंफर्म नहीं किया है. दोनों एक दूसरे को अपना अच्छा दोस्त ही बताते हैं.

कुशाल और शिवांगी ने शो 'बरसातें- मौसम प्यार का' में साथ काम किया था. खबरें हैं इसी शो के दौरान वो प्यार में पड़े और रियल लाइफ कपल बने.

सीरियल में उनकी जोड़ी को लोगों ने खूब प्यार दिया. तबसे लेकर अभी तक कुशाल-शिवांगी का रिश्ता टॉक ऑफ द टाउन बना है.

बीते दिनों उनके सगाई करने, शादी की प्लानिंग करने की खबरें आई थीं. फिर उन्होंने चुप्पी तोड़ते हुए इसे फेक न्यूज बताया था.