15 अगस्त 2024
क्रेडिट: AFP/Getty/Reuters
हॉलीवुड रियलिटी टीवी स्टार और बिजनेसवुमन काइली जेनर दुनियाभर में फेमस हैं. 27 साल की उम्र में काइली दो बच्चों की मां भी बन चुकी हैं.
काइली 19 साल की थीं, जब वो पहली बार प्रेग्नेंट हुईं. बॉयफ्रेंड और रैपर ट्रेविस स्कॉट संग उन्होंने बेटी स्टॉर्मी वेबस्टर का स्वागत किया था. इसके बाद वो बेटे एयर की मां बनीं.
ब्रिटिश वोग को दिए नए इंटरव्यू में काइली ने पोस्टपार्टम डिप्रेशन का दर्द बयां किया है. उन्होंने कहा कि मां बनने के लंबे वक्त बाद तक उनका पोस्ट पार्टम डिप्रेशन चल रहा था.
काइली ने कहा, 'मैं 27 साल की हो रही हूं और अब जाकर आखिरकार मुझे मेरे जैसा महसूस होना शुरू हुआ है. मुझे लगता है कि प्रेग्नेंट होना... मैं रोज स्वेटपैंट्स पहने रहती थी.'
'मेरे पास जिंदगी में छोटी बातों को सुलझाने का भी वक्त नहीं था. फिर पोस्टपार्टम सालभर चला. मेंटली ये बहुत मुश्किल है. हार्मोन के हिसाब से भी बेहद मुश्किल है.'
इंटरव्यू के दौरान काइली जेनर ने ये भी बताया कि पोस्टपार्टम डिप्रेशन के लक्षण उनकी दूसरी प्रेग्नेंसी के बाद ज्यादा स्ट्रॉन्ग थे, जिसके बाद वो काफी परेशान थीं.
काइली ने बताया कि वो उन दिनों बेहद इमोशनल थीं. उन्हें बेटे का नाम रखने में भी दिक्कत हुई. वो बोलीं, 'मुझे याद हैं मैं हमेशा मां के साथ फोन पर होती थी और दहाड़े मार-मारकर रोती रहती थी कि मुझे इसका नाम नहीं सूझ रहा है.'
काइली जेनर ने कहा कि वो अपने प्रेग्नेंट दोस्तों को सलाह देंगी कि बेबी का नाम पहले ही चुन लें, क्योंकि डिलीवरी के बाद जब आपके हार्मोन हाई होते हैं तब आप कोई निर्णय नहीं कर पाते.