एक्टर विकास की मौत से सदमे में परिवार, पीछे छूटे जुड़वा बेटे, बनवाया था ज‍िनके नाम का टैटू

8 Sept 2024

Credit: Instagram

48 की उम्र में टेलीविजन एक्टर विकास सेठी के निधन की खबर ने उनके चाहने वालों को शॉक्ड कर दिया है. एक्टर के घर और फैन्स के बीच मातम छा गया है. 

विकास की मौत से सदमे में फैमिली 

विकास ने 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'कहीं तो होगा', 'ससुराल सिमर का', 'गुस्ताख दिल' और 'उतरन' जैसे शोज से शोहरत और दौलत कमाई थी.

उनकी सोशल मीडिया प्रोफाइल बताती है कि वो एक जिंदादिल और खुशनुमा इंसान थे, जो अब इस दुनिया को अलविदा कह कर जा चुके हैं. 

2018 में उन्होंने जान्हवी सेठी संग शादी रचाई थी. शादी के बाद विकास और जान्हवी जुड़वां बेटों के माता-पिता बने.

हर इंसान की तरह वो भी अपनी फैमिली से बेइंतहा मोहब्बत करते थे. विकास को अकसर सोशल मीडिया पर वाइफ और बच्चों संग पोस्ट शेयर करते देखा जाता था. 

उन्हें अपने दोनों बेटों से इतना प्यार था कि उन्होंने उनके नाम का टैटू हाथ पर गुदवाया था. एक्टर का कहना था कि 'हम अपने बच्चों को अपनी इच्छाओं के मुताबिक नहीं बना सकते.'

'हमें बच्चों को उसी तरह प्यार करना चाहिए, जैसे उन्हें भगवान ने दिया है.' विकास की पोस्ट बताती है कि उन्होंने कभी अपने बच्चों पर अपनी राय थोपने की कोशिश नहीं की.

एक्टर ये भी कहते हैं कि 'मैंने कभी किसी से वैसा प्यार नहीं किया जैसा मैं अपने बच्चों से करता हूं.'

विकास दुनिया को अलविदा कह गए, लेकिन अपने पीछे वो अपनी वाइफ और दो जुड़वां बेटों को छोड़ गए. यही दुआ है कि भगवान उनके परिवार को इतना बड़ा दुख सहने की हिम्मत दे.