5 SEPT
Credit: Instagram
क्योंकि सास भी कभी बहू थी शो में तुलसी विरानी की सास का रोल निभाने वाली अपरा मेहता एक हाउसहोल्ड नेम हैं.
लेकिन एक्ट्रेस आजकल टीवी इंडस्ट्री से नाराज चल रही हैं. उन्हें यहां के कास्टिंग के तरीकों से काफी एतराज है.
अपरा ने TOI को दिए इंटरव्यू में बताया कि ये कितना गलत है कि लोगों को उनकी पॉपुलैरिटी के हिसाब से कास्ट किया जाता है.
इंस्टाग्राम पर उनकी फॉलोइंग के बेसिस पर एक्टर्स को चुनना गलत है. कई बार ऐसा होता है कि वो किसी भूमिका को निभाने में असफल हो जाते हैं.
एक्टिंग करना उतना आसान नहीं है जितना लोग सोचते हैं. आपन 20 सेकेंड की रील देखकर कास्ट तो कर लिया लेकिन लॉन्ग सीन में वो भाव नहीं दे पाए जो चाहिए.
टीवी एक्टर्स को लेकर कास्टिंग को दौरान होने वाली परेशानियों को लेकर वो बोलीं- कास्टिंग का ये तरीका अच्छा नहीं है.
दुर्भाग्य से, OTT शो के मेकर्स टीवी एक्टर्स को कास्ट नहीं करना चाहते हैं. ऐसी धारणा है कि टीवी एक्टर्स बहुत ज्यादा एक्सपोज्ड होते हैं और लाउड एक्टर भी होते हैं. ये सच नहीं है.
अपना गुजराती सिनेमा की फेमस एक्ट्रेस हैं, जिससे उन्हें बेहद लगाव भी है. वो जल्द ही यूनाइटेड स्टेट ऑफ गुजरात सीरीज में नजर आएंगी.
गुजराती शो करने वो बोलीं- मैं अपनी मातृभाषा में किसी अच्छे प्रोजेक्ट को मना नहीं कर सकती. इससे पहले एक्ट्रेस बाचूभाई फिल्म में नजर आ चुकी हैं.