10 Sept
Credit: Social Media
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' और 'कसौटी जिंदगी की' जैसे सुपरहिट शोज में काम कर चुके एक्टर विकास सेठी की मौत से हर किसी को गहरा सदमा लगा है.
विकास के अचानक यूं दुनिया छोड़ने पर उनके परिवार समेत फैंस, रिश्तेदार और तमाम दोस्तों का दिल टूट गया है.
विकास संग 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' सीरियल में काम कर चुकीं एक्ट्रेस रितु चौधरी भी विकास की अच्छी दोस्त थीं. एक्टर की मौत से वो भी काफी दुखी हैं.
पिंकविला संग बातचीत में रितु चौधरी ने दोस्त विकास के निधन पर कहा- मेरे एक शो की प्रोड्यूसर ने मुझे मैसेज करके इस बारे में बताया था. वो काफी दुखी थीं.
मेरे लिए भी ये काफी शॉकिंग खबर थी. मुझे पता था कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है, लेकिन ये सब हो जाएगा ये नहीं सोचा था.
रितु चौधरी ने आगे कहा- विकास बहुत जिंदादिल, बबली इंसान था. वो बहुत मस्ती करता था. उसके साथ सब काफी कंफर्टेबल रहते थे.
मैंने विकास के साथ जीटीवी पर शो किया था, जिसका नाम था- 'दिल न जाने क्यों'. उस दौरान मेरा विकास के साथ क्लोज बॉन्ड बन गया था.
हमारा एक्टर्स का एक ग्रुप था. हम शो के लिए 40 दिनों के लिए US गए थे. हम बहुत एन्जॉय करते थे. विकास मुझे छोटी बहन मानते थे. मेरे लिए वो बहुत ज्यादा प्रोटेक्टिव थे.
एक्ट्रेस से पूछा गया कि क्या वो विकास के कॉन्टैक्ट में थीं? इसपर एक्ट्रेस बोलीं- हमारे बीच शानदार बॉन्ड था. वक्त के साथ आप बिजी हो जाते हो. लेकिन हम टच में रहते थे.
हम इस बात का ध्यान रखते थे कि महीने में कम से कम एक बार एक कॉल, मैसेज या मुलाकात करके एक दूसरे का हाल चाल जरूर पूछें.
बता दें कि 48 की उम्र में एक्टर ने दुनिया को अलविदा कह दिया . उनका निधन नींद में हुआ. वो पैसों की तंगी से जूझ रहे थे.