16 साल बाद 'समधन' से मिलीं स्मृति, देख जलीं मंदिरा! हुई 'क्योंकि...' रीयूनियन की डिमांड

15 OCT 2024

Credit: Instagram

क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीरियल की याद आज भी लोगों के जहन में ताजा है, इसका सबूत हाल ही में देखने को मिला. 

तुलसी-पायल का मिलन

दशहरा के दिन 'क्योंकि...' की स्मृति ईरानी ने जया भट्टाचार्या से मुलाकात की. दोनों की तस्वीर जैसे ही सामने आई, फैंस नॉस्टैल्जिक हो उठे. 

फोटो शेयर कर स्मृति ने लिखा- इस दशहरा, एक अच्छा, एक बुरा, और एक एपिक ड्रामा. क्योंकि त्योहार सबके हैं. पुरानी यादें. दोस्त. 

स्मृति और जया की ये रीयूनियन फोटो देख मंदिरा बेदी भी काफी हैरान हुईं और कमेंट कर लिखा कि मैं कहां हूं?

वहीं क्योंकि सास भी कभी बहू थी शो की प्रोड्यूसर एकता कपूर ने लिखा- पायल और तुलसी, बहुत क्यूट. 

शो में स्मृति जहां तुलसी विरानी का किरदार निभाती थीं वहीं जया तुलसी की समधन पायल मेहरा के रोल में थीं. वहीं मंदिरा तुलसी की सौतन के कैरेक्टर में थीं. 

ये शो इतना आइकॉनिक है कि यूजर्स भी 16 साल बाद तुलसी और पायल को साथ देख तुरंत पहचान गए और कास्ट के रीयूनियन की डिमांड करने लगे.

फैंस ने लिखा- आप लोग बेस्ट हो, आज भी इस सीरियल के रील्स देख हम इमोशनल हो जाते हैं. प्लीज एक बार तो रीयूनियन बनता है.

बता दें, 8 साल तक चलने वाला ये पहला शो था जिसने टीआरपी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे और डेली सोप्स को नए आयाम दिए थे.