मशहूर एक्टर की मौत से टूटी पत्नी, यादों के सहारे बिता रही जिंदगी, बोली- हीरो...

11 Sept 2024

Credit: Instagram

48 साल की उम्र में 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' फेम विकास सेठी की मौत ने फैन्स को बड़ा शॉक्ड दिया है.

दर्द में विकास सेठी की पत्नी

विकास सेठी अपने पीछे दो जुड़वां बच्चे और पत्नी छोड़ गए हैं. एक्टर के निधन के बाद उनकी वाइफ जाह्नवी सेठी पति की यादों के सहारे जीना सीख रही हैं. 

जाह्नवी ने इंस्टाग्राम हसबैंड विकास का अनसीन वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक्टर गाते दिख रहे हैं. 

उन्होंने कैप्शन में लिखा कि मेरा हीरो. हर पल के लिए शुक्रिया. इसके साथ उन्होंने हार्ट इमोजी शेयर की.

विकास के लिए जाह्नवी की पोस्ट देखकर सभी की आंखें भर आई हैं. हर कोई पोस्ट में इमोशनल होता दिख रहा है.

विकास सेठी का निधन 8 सितंबर रविवार को हुआ. उनका निधन नींद में हुआ. वो पैसों की तंगी से परेशान थे.

विकास ने 'ससुराल सिमर का', 'गुस्ताख दिल' और 'उतरन' जैसे कई पॉपुलर शोज में काम किया था.