TV का पॉपुलर हीरो, महीनों से नहीं मिला मेहनत का पैसा, बिगड़ी मां की हालत

27 July 2024

Credit: Instagram

टेलीविजन इंडस्ट्री से हर दिन कई ऐसे किस्से सामने आते हैं, जब एक्टर पेमेंट ना मिलने की शिकायत करते हैं. कुछ ऐसा ही 'लाल बनारसी' फेम सवी ठाकुर के साथ हुआ.

एक्टर को नहीं मिला पेमेंट

ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू एक्टर ने बताया कि शो छोड़ने के बाद वो प्रोडक्शन हाउस से अपनी बकाया रकम मांग-मांग कर थक गए हैं, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई.

सवी कहते हैं- मुझे शो छोड़े हुए वक्त हो चुका है. मैंने अपनी निजी दिक्कतों की वजह से शो छोड़ा था. मेरी मां की तबीयत खराब है. मुझे उनके इलाज के लिए पैसे चाहिए थे.

उन्होंने कहा कि 'शो छोड़ने के बाद मुझे जनवरी तक की पेमेंट दी गई, जो कि 5 लाख 95 हजार रुपये है. मैंने मेकर्स संतोष कुमार और रोशेल सिंह से अपनी दिक्कत बताई, लेकिन उन्होंने एक ना सुनी.'

'मुझे अब तक दो महीने से भी ज्यादा का भुगतान नहीं दिया गया है. मैंने प्रोडक्शन हाउस में कॉल भी की, लेकिन उन्होंने हर बार मुझसे गलत वादा किया. धीरे-धीरे उन्होंने फोन उठाना बंद कर दिया.'

'जब मैंने लीगल नोटिस भेजा, तो उन्होंने जवाब में मुझे ही गलत ठहरा दिया. मैंने सभी से कहा कि मेरी मां की कंडीशन ठीक नहीं है. मेरे घर के हालत अच्छे नहीं हैं.' 

'पर कोई भी पैसा देने के लिए राजी नहीं हुआ. किसी तरह से सीनियर राइटर और मेरे को-एक्टर कुलदीप सिंह की मदद से मैं 25 प्रतिशत पेमेंट ले पाया.'

'पार्थ प्रोडक्शन हाउस ऐसा पहला प्रोडक्शन हाउस है, जिनके साथ काम करने का मेरा अनुभव अच्छा नहीं रहा. अब तक मैंने जितनी भी जगह काम किया, सबके साथ बहुत अच्छा रिलेशन रहा.'