15 May 2024
Credit: Social Media
'लापता लेडीज' में फूल का किरदार निभाकर नितांशी गोयल ने फैंस का दिल जीत लिया. एक्ट्रेस की मासूमियत और उनकी सादगी लोगों को खूब पसंद आई.
'लापता लेडीज' से नितांशी को तगड़ी पहचान मिली है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनके लिए एक्ट्रेस बनने का सफर बिल्कुल आसान नहीं था.
Zoom संग अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में नितांशी ने अपने करियर के शुरुआती दिनों को याद किया है. नितांशी ने बताया कि वो 9 टीवी शोज में काम कर चुकी हैं. हर शो के डायरेक्टर का स्टाइल अलग था.
नितांशी ने बताया कि एक दफा एक डायरेक्टर ने उनके साथ काफी बदसलूकी की थी, जिसे देखकर उनकी मां खूब रोई थीं.
नितांशी ने कहा- मुझे याद है एक टीवी शो के डायरेक्टर को मैं पसंद नहीं थी और ये मेरी परफॉर्मेंस की वजह से नहीं था.
दरअसल, नितांशी ने रातोंरात एक लड़की को रिप्लेस किया था. जिस लड़कों को उन्होंने रिप्लेस किया था, उसके बारे में वो कुछ नहीं जानती थी.
एक्ट्रेस का कहना था कि जब वो सेट पर पहुंचीं, तो उन्हें बिल्कुल भी वेलकम नहीं किया गया. डायरेक्टर उनपर चिल्लाने लगा.
एक्ट्रेस बोलीं- अगर मुझे सिखाओगे तो मैं वैसे ही करूंगी. लेकिन वो (डायरेक्टर) मुझपर चिल्लाने लगे. मोनिटर पर बैठे हुए उन्होंने मेरे बारे में भद्दी बातें कहीं.
मेरी मां डायरेक्टर के बराबर में ही बैठी हुई थीं. वो सुनकर उन्हें अच्छा नहीं लगा. मेरी मां हर दिन सेट पर रोती थी. बचपन में ही गाली-गलौज वाला सेट देख लिया.