धूमधाम से हुई आशुतोष गोवारिकर के बेटे की शादी, घर आई नई बहू, सामने आई तस्वीर

2 MAR 2025

Credit: Gyanisha

लगान जैसी हिट फिल्म बना चुके फिल्म मेकर आशुतोष गोवारिकर के बड़े बेटे कोणार्क गोवारिकर की शादी हो गई है. नई बहू के स्वागत के बाद धूमधाम से रिसेप्शन हुआ.

आशुतोष के बेटे की शादी

कोणार्क गोवारिकर ने आज यानी 2 मार्च को कनकिया बिल्डर्स के रसेश बाबूभाई कनकिया की बेटी नियति कनकिया संग सात फेरे लिए.

सितारों से झिलमिल इस शादी में फिल्म और बिजनेस जगत के सभी दिग्गज शामिल हुए. सभी ने न्यूली वेडेड कपल को आशीर्वाद दिया. 

कोणार्क और नियती दूल्हा-दुल्हन बने बेहद खूबसूरत लग रहे थे. ब्राइड ने जहां पिंक शेड का जड़ाऊ लहंगा पहना था तो वहीं ग्रूम ने प्रिंटेड आइवरी शेरवानी कैरी की थी. 

शादी में पूरा परिवार साथ पोज करता दिखा. दूल्हा और दुल्हन के माता-पिता भी आशुतोष और उनकी पत्नी संग एक फ्रेम में नजर आए. 

बता दें शादी के फंक्शन्स 28 फरवरी से शुरू हो गए थे. 28 को हुई हल्दी के बाद 1 मार्च को संगीत सेरेमनी हुई. शादी में परिवार के अलावा क्लोज फ्रेंड्स ही शामिल हुए थे. 

इसके बाद हुए रिसेप्शन में रितेश देशमुख, शाहरुख खान, आमिर खान, ऋतिक रोशन, राज ठाकरे, एकनाथ शिंदे, जया-अभिषेक बच्चन समेत कई सेलेब्स शामिल हुए.

सभी ने दूल्हा-दुल्हन को बधाई दी और अपना आशीर्वाद दिया. इस स्टार स्टेडड अफेयर ने फैंस का खूब ध्यान खींचा.