'सिंदूर नहीं भरूंगा', इंटीमेट सीन्स को राजी, पर हीरोइन की मांग भरने से डरा एक्टर, कहा- पत्नी ने...

15 OCT

Credit: Instagram

'इश्क जबरिया' शो के लीड एक्टर लक्ष्य खुराना को फैंस आदित्य के रोल में काफी पसंद कर रहे हैं.

रोमांटिक सीन करेंगे लेकिन...

टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में एक्टर ने बताया कि वो अपने हर रोल को शिद्दत से निभाते हैं, लेकिन अपनी बाउंड्री क्रॉस नहीं करते.

वो कहते हैं- बतौर एक्टर, जब हम काम करते हैं तो उस कैरेक्टर में घुस जाते हैं. कुछ लिमिटेशंस होती हैं. जो कि जरूरी भी हैं.

लेकिन टीवी सेफ प्लेस है. कुछ भी ओवरबोर्ड नहीं है, मैं इसमें सहज हूं. अगर रोमांटिक सीन या कुछ इंटीमेट है तो ये मेरे कैरेक्टर का हिस्सा है.

रोल के साथ न्याय करने के लिए मुझे अपने किरदार संग ईमानदार रहना पड़ेगा. वरना मैं ढंग से काम नहीं कर पाऊंगा.

लेकिन कुछ चीजें हैं जो मैं नहीं कर सकता. जैसे किसी एक्ट्रेस की मांग में सिंदूर भरना. सिंदूर शादी की पवित्रता को दिखाता है.

मेरे और मेरी पत्नी के लिए सिंदूर का गहरा महत्व है. मुझे लगता है इसे बस एक ही बार सही इंसान की मांग में भरा जाता है.

मैं अपनी पत्नी के सिवा किसी और की मांग में सिंदूर भरने की कल्पना भी नहीं कर सकता. ऐसे सीन मैं कतई नहीं कर सकता.

''मैं अपने कैरेक्टर की सच्चाई और पर्सनल वैल्यूज को बैलेंस करके चलता हूं.'' लक्ष्य अपनी पत्नी से बेशुमार प्यार करते हैं.