31 July 2024
Credit: Instagram
ललिता डिसिल्वा को सभी लोग करीना कपूर खान के बेटे तैमूर की नैनी के रुप में जानते हैं. लेकिन इस टैग से उन्हें दिक्कत है.
हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में ललिता ने तैमूर की नैनी बुलाए जाने पर सख्ती से रिएक्ट किया है.
वो कहती हैं- पहले टाटा, बिरला, सबके यहां पीडियाट्रिक नर्स (जो छोटे बच्चों की देखभाल करती हैं) होती थीं और नैनी, मेड होती थी.
उन्होंने क्लियर करते हुए कहा कि मैं नैनी नहीं हूं. मैं पीडियाट्रिक नर्स हूं. इसी नाम से बुलाया जाना मैं प्रिफर करूंगी.
ललिता ने बताया वो अपसेट होती थी जब पैप्स तैमूर के साथ उन्हें स्पॉट करते थे. उन्हें दुनिया भर में तैमूर की नैनी कहा जाने लगा.
फिलहाल ललिता साउथ सुपरस्टार रामचरण की बेटी की देखभाल करती हैं. उन्होंने रामचरण और उपासना को डाउन टू अर्थ बताया.
ललिता ने हैदराबाद और मुंबई के पैपराजी कल्चर पर भी बात की. उनके मुताबिक, वहां मैंने ऐसा पागल क्राउड नहीं देखा है जैसा मुंबई में है.
वहां भी मीडिया परेशान करती है लेकिन उन्हें हैंडल किया जा सकता है. स्टाकरिड्स बिना किसी परेशानी के बाहर घूम सकते हैं.
ललिता ने एक्ट्रेस करीना कपूर के दोनों बेटों और रामचरण की बेटी क्लिन के अलावा अनंत अंबानी को भी संभाला है.