खूब नखरे करते थे तैमूर-जेह, नैनी ललिता बोलीं- हम इंतजार करते थे कि...

22 Jan

Credit: Social Media

साल 2016 में करीना और सैफ ने तैमूर अली खान का इस दुनिया में स्वागत किया था. इसके बाद साल 2021 में जेह बाबा आए. 

नैनी ने बताया

दोनों की परवरिश के लिए करीना ने नैनी ललिता डिसिल्वा को रखा था. पैपराजी के बीच ललिता काफी पॉपुलर रहीं. कैमरे से वही तैमूर और जेह को बचाती नजर आती थीं. 

हाल ही में एक इंटरव्यू में ललिता ने तैमूर और जेह के नखरों के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि दोनों ही बच्चे नखरे तो करते थे.

"मेरा उन्हें पालने का तरीका अलग था. मैं रिएक्ट नहीं करती थी. मैं इंतजार करती थी कि उनके नखरे कूल हो जाएं.मैंने चाइल्ड साइकोलॉजी पढ़ी है."

"उसने बताते थे कि बच्चों को नकरे करने दो. वो आपका सिर तो नहीं तोड़ रहे हैं न, न ही हाथ लगा रहे हैं. उनके दिमाग में कुछ चल रहा है, जिसके साथ वो खेलने की कोशिश कर रहे हैं, इसलिए वो ऐसे बिहेव कर रहे हैं."

"पैपराजी जब बच्चों की फोटो क्लिक करते थे तो मुझे लगता है कि इसमें कुछ लिमिट होनी चाहिए थी. जब बच्चे हमारे साथ होंगे तो आप क्लिक कर लो."

"पर अगर वो अपने दोस्तों के साथ या फिर अकेले रहें तो फोटो क्लिक नहीं करनी चाहिए थी उन्हें. मुझे नहीं पता कि पैपराजी को तैमूर या जेह की फोटो क्लिक करने के कितने पैसे मिलते थे."