04 April 2025
Credit: Instagram
हिंदी सिनेमा में 'भारत' के नाम से पहचाने जाने वाले एक्टर मनोज कुमार का 87 साल की उम्र में निधन हो गया है. उन्होंने शुक्रवार की सुबह मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में अपनी अंतिम सांस ली.
मनोज कुमार के देहांत की खबर सुनकर बॉलीवुड के कई बड़े सितारे शोक में हैं. वो उनकी लेगेसी को याद कर उनके लिए कुछ भावुक बातें लिख रहे हैं. इसी बीच एक्टर के परिवार से मिलने लेजेंडरी एक्टर धर्मेंद्र भी पहुंचे.
89 साल के धर्मेंद्र लड़खड़ाते हुए अपने को-एक्टर कम दोस्त मनोज कुमार के पार्थिव शरीर के दर्शन करने पहुंचे. उन्होंने इस दौरान अपनी आंखों पर सफेद रंग का चश्मा भी लगाया हुआ था.
कुछ समय पहले धर्मेंद्र की आंखों का ऑपरेशन हुआ था. सोशल मीडिया पर उनकी कुछ तस्वीरें भी वायरल हुई थीं जहां एक्टर की आंखों पर पट्टी बंधी देखी जा सकती थी.
लेकिन आज वो अपने दोस्त को इस गंभीर हालत में भी अंतिम विदाई देने पहुंचे. मनोज कुमार के परिवार से मिलने के बाद धर्मेंद्र ने मीडिया से बात भी की जिसमें उन्होंने अपने और दिवंगत एक्टर से जुड़ी कुछ बातें शेयर कीं.
धर्मेंद्र ने इस दुख की घड़ी में अपने दोस्त को याद करते हुए कहा, 'वो मेरा जिगरी यार था. हमारी बहुत सी बाते हैं, फिल्म इंडस्ट्री में हमारा बचपन एक ही साथ गुजरा है.'
धर्मेंद्र और मनोज कुमार ने अपना फिल्मी करियर लगभग एक ही साथ शुरू किया था. धर्मेंद्र को जहां अपनी पहली हिट फिल्म साल 1961 में मिली थी, वहीं मनोज कुमार 1962 से लोगों की नजरों में आए थे.
दोनों एक्टर्स ने साल 1962 में आई फिल्म 'शादी' में साथ काम किया था. फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस सायरा बानू भी थीं. इसके बाद दोनों आखिरी बार साल 1995 में आई फिल्म 'मैदान-ए-जंग' में नजर आए थे.
बात करें मनोज कुमार के फिल्मी करियर की, तो उन्होंन करीब 30 सालों तक फिल्मों में एक्टिंग की है. उनकी अधिक्तर फिल्में देशभक्ति पर ही बनी हैं जिसे ऑडियंस ने खूब पसंद किया है.