7 Dec 2024
Credit: Lekha Washington
एक्टर इमरान खान बड़े पर्दे पर कई सालों बाद वापसी कर रहे हैं. ऐसे में उनकी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चाएं होने लगी हैं.
इमरान, एक्ट्रेस लेखा वॉशिंगटन को डेट कर रहे हैं. काफी सालों से दोनों साथ हैं. लिवइन में रह रहे हैं. परिवार के साथ भी लेखा का काफी घुलना-मिलना है.
इमरान ने पत्नी अवंतिका से साल 2019 में तलाक ले लिया था. दोनों की एक बेटी है इमारा, जिसकी देखभाल दोनों मिलकर करते हैं.
हाल ही में एक इंटरव्यू में लेखा ने इमरान संग शादी और रिलेशनशिप पर बात की. लेखा ने कहा- आज की दुनिया में अगर आप दो लोग एक साथ ग्रो कर रहे हो तो ये बहुत रेयर ऐसा होता है.
"मुझे सबसे ज्यादा अच्छी चीज इमरान के साथ ये लगती है कि हम दोनों ही बातचीत करते हैं और साथ में आगे बढ़ने का सोचते हैं."
कुछ दिनों पहले इमरान और लेखा को साथ में 'ख्वाबों का झमेला' की स्क्रीनिंग के दौरान देखा गया था. हाथों में हाथ डाले दोनों नजर आए थे.
इमरान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि लेखा और वो कोविड-19 के दौरान साथ में आए. लेखा ने इमरान के साथ रहने की पहल की थी.