24 साल छोटी मॉडल के प्यार में एक्टर, चोरी चुपके रचाई सगाई? सामने आया सच

28 नवंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

हॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में से एक लियोनार्डो डिकैप्रियो सुर्खियों में बने हुए हैं. बताया जा रहा है कि उन्होंने 50 साल के लियो ने 26 साल की मॉडल Vittoria Ceretti से सगाई कर ली है.

लियोनार्डो ने रचाई सगाई?

लियोनार्डो और Vittoria Ceretti का नाम बीते कही महीनों से साथ जोड़ा जा रहा है. दोनों को कई बार साथ वक्त बिताते भी देखा जा चुका है. हाल ही में दोनों की सगाई की खबर सामने आई थी.

बताया जा रहा है कि Deux Moi नाम के गॉसिप पेज ने इस अफवाह की शुरुआत की थी. उन्हें लियोनार्डो की मॉडल संग सगाई को लेकर टिप वाला ईमेल आया था.

अब पेज सिक्स ने अपनी रिपोर्ट में साफ कर दिया है कि लियोनार्डो डिकैप्रियो और Vittoria Ceretti की सगाई की खबर महज एक अफवाह है. दोनों की सगाई नहीं हुई है.

पोर्टल ने सूत्र के हवाले से बताया, 'ये इंटरनेट पर फैली अफवाह के अलावा कुछ नहीं है.' सूत्र ने ये भी कहा कि लियोनार्डो को लेकर ऐसी अफवाह हर महीने उड़ती हैं.

इससे पहले मार्च 2024 में भी लियोनार्डो और Vittoria की सगाई की अफवाह उड़ी थी. कपल को लॉस एंजलिस के एक रेस्टोरेंट में जाते देखा गया था. यहां मॉडल ने अपने बाहिने हाथ में खूबसूरत नई रिंग पहनी हुई थी.

लियोनार्डो डिकैप्रियो और Vittoria Ceretti के रिश्ते में होने की अफवाह की शुरुआत साल 2023 में हुई थी. दोनों को स्पेन के एक क्लब में साथ नाचते हुए देखा गया था.

इसके बाद लियोनार्डो के 50वें जन्मदिन की पार्टी में भी Vittoria Ceretti शामिल हुई थीं. तब से अभी तक दोनों को कई बार डेट्स पर जाते देखा जा चुका है.