कौन थे Liam Payne, वन डायरेक्शन के वो सिंगर, जिनकी बालकनी से गिरकर हुई मौत?

17 अक्टूबर 2024

क्रेडिट: AP/Getty/Reuters

अमेरिका के बॉय बैंड वन डायरेक्शन को आज भी फैंस याद करते हैं. इस बैंड का हिस्सा रहे Liam Payne की मौत ने चाहनेवालों को हिलाकर रख दिया है.

कौन थे Liam Payne?

Liam Payne अर्जेंटीना की ट्रिप पर गए हुए थे. जानकारी के मुताबिक, यहां ब्यूनस आयर्स के एक होटल की तीसरी मंजिल की बालकनी से गिरकर उनकी मौत हो गई.

31 साल के लियम की मौत की खबर से उनके परिवार और करीबियों के साथ-साथ दुनियाभर के फैंस भी हैरान-परेशान हैं. बताया जा रहा है कि मौत से पहले सिंगर नशे की हालात में थे.

पुलिस ने अभी सिंगर की मौत के असली कारण का खुलासा नहीं किया है. छोटी उम्र में बड़े सितारे बनने से आए प्रेशर, मेंटल हेल्थ और शराब की लत के बारे में लियम ने कई बार खुलकर बात की थी.

14 साल की उम्र में Liam Payne ब्रिटिश रियलिटी शो X Factor में स्टार बनने आए थे. यहां से उन्हें रिजेक्ट किया गया. लेकिन 2010 में 16 साल की उम्र में उन्हें सिलेक्ट कर लिया गया था.

तब शो के जज रहे साइमन कोवेल ने हैरी स्टाइल्स, जैन मलिक, नायल होरन और लुई टॉमलिंसन संग उनका बॉय बैंड बनवा दिया था, जिसका नाम वन डायरेक्शन पड़ा. 

वन डायरेक्शन के साथ मिलकर लियम को दुनियाभर में फेम मिला. बैंड ने मिलकर कई हिट गाने दिए. इसकी तीसरी और चौथी के आधे गाने लियम ने लिखे थे. साथ ही वो बैंड के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले मेंबर भी थे.

लियम ने 2016 में रीपब्लिक रिकॉर्ड्स के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था. 2017 में उनका पहला सोलो सिंगल 'स्ट्रिप दैट डाउन' रिलीज हुआ था. इसके साथ उन्होंने रीटा ओरा संग 'फॉर यू' भी गाया.

2016 में ही सिंगर शेरिल कोल संग लियम रिश्ते में थे. इस रिश्ते से उन्हें एक बेटा है, जिसका नाम बेयर है. मॉडल नाओमी कैंपबेल, माया हेनरी संग भी उनका रिश्ता रहा था.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Liam Payne की नेट वर्थ 70 मिलियन डॉलर यानी लगभग 589 करोड़ रुपये थी. 2023 में लियम ने बताया था कि वो तीन महीने से शराब से दूर हैं.