कैसी है सैफ अली खान की कंडीशन, कब होंगे डिस्चार्ज? डॉक्टर ने दिया एक्टर का हेल्थ अपडेट

20 JAN

Input: Bhavna

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद से फैंस से लेकर सिनेमा जगत के तमाम सितारे भी एक्टर की सेहत को लेकर परेशान हैं. हर कोई ये जानने के लिए बेताब है कि आखिर अब सैफ की हालत कैसी है.

कैसी है सैफ की हालत?

ऐसे में सैफ की कंडीशन को लेकर लीलावती हॉस्पिटल के डॉ. Niraj Uttamani ने एक्टर का हेल्थ अपडेट दिया है. उन्होंने ये भी बताया है कि सैफ को कब तक डिस्चार्ज किया जाएगा. 

सैफ की तबीयत को लेकर डॉ. ने बताया- सैफ की हालत में सुधार हो रहा है. 

हालांकि, सैफ को डिस्चार्ज करने को लेकर डॉक्टर ने कहा- हमने अभी तक सैफ के डिस्चार्ज के बारे में परिवार और डॉक्टरों से चर्चा नहीं की है. इस बारे में कोई अपडेट नहीं है.

जब उनसे पूछा गया कि क्या वो किसी प्रेस ब्रीफिंग की प्लानिंग कर रहे हैं, तो इसपर उन्होंने कोई अपडेट नहीं दिया. 

बता दें कि 16 जनवरी की देर रात बांग्लादेश का रहने वाला मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद एक्टर के घर में चोरी के इरादे से घुसा था. इस दौरान हाथापाई में उसने सैफ पर चाकू से वार कर दिए थे.

हमलावर ने एक या दो बार नहीं बल्कि, सैफ पर चाकू से 6 वार किए थे. चाकू का एक टुकड़ा एक्टर की रीढ़ की हड्डी के पास फंस गया था, जिसे लीलावती अस्पताल के डॉक्टर्स ने सर्जरी से निकाला है.

हालांकि, राहत की बात ये है कि सैफ खतरे से बाहर हैं और उनकी सेहत में भी सुधार हो रहा है. फैंस भी एक्टर के जल्दी से ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं.