1 Sep 2024
Credit: Lin Laishram
मॉडल, एक्ट्रेस और बिजनेसवुमन लिन लैशराम, रणदीप हुड्डा संग शादीशुदा जिंदगी में बहुत खुश हैं. 'ओम शांति ओम' में इन्हें कैमियो रोल में देखा गया था.
रणदीप से लिन की मुलाकात थिएटर के दौरान हुई थी. साल 2023 में दोनों ने शादी की. अक्सर ही लिन एड कैंपेन्स और इवेंट्स अटेंड करती नजर आती हैं.
हाल ही में लिन ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो तैयार होती नजर आ रही थीं और कोई ुन्हें उनके बढ़े वजन को लेकर शेम कर रहा था.
लिन ने पोस्ट शेयर कर कहा था कि वो अपनी बॉडी के साथ खुश हैं और संतुष्ट महसूस करती हैं. फिर भले ही वो ओवरवेट क्यों न हों.
अब हिन्दुस्तान टाइम्स संग बातचीत में लिन ने इसपर बात की. कहा- पहली बार मैंने ये नहीं झेला है, जहां लोग मुझे बॉडीशेम कर रहे हों.
"लोग मुझे भद्दे कॉमेंट्स पास करते हैं. और मैं अब चुप नहीं बैठूंगी. मैं अच्छी तरह रिप्लाई देने की कोशिश की. कहा कि हर इंसान अलग होता है."
"कई लोग नैचुरली पतले होते हैं, लेकिन मुझे बॉडी डिस्मॉर्फिया है. अब मेरी उम्र क्योंकि बढ़ रही है तो मैं अपने अंदर बदलाव देख रही हूं और चैलेंजेज फेस कर रही हूं."